आशुतोष तिवारी, रीवा। Rewa Borewell Accident Update: मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मनिका गांव में बीते दिनों एक मासूम की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने इस मामले में बताया कि परिजनों की रिपोर्ट पर IPC की धारा 304 के तहत आरोपी  ब्रजेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है। एसपी ने आगे बताया कि यह जानकारी भी सामने आई है कि बोर 2 से 3 साल पुराना है और इसे उन्होंने असुरक्षित तरीके से खोलकर रखा था।  

Rewa Borewell Accident Update: रीवा एसपी विवेक सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कई बार ऐसे मामले सामने आई हैं जहां खुले बोरवेल में गिरने की वजह से कई मासूमों की मौत हो चुकी है। जिन-जिन लोगों के बोरवेल खुले हैं वे सभी सुरक्षित तरीके से बोर को भरवाएं। अगर वे सक्षम नहीं हैं तो इसके लिए प्रशासन से मदद लें। प्रशासन पूरी मदद करेगा ताकी इसके बाद इस तरह की कोई भी जनहानि किसी भी बच्चे के साथ न हो।  

रीवा बोरवेल हादसे में मयंक की मौत के बाद CM मोहन का एक्शन: त्योंथर जनपद CEO और पीएचई SDO को निलंबित करने के दिए निर्देश, परिजनों को मिली 4 लाख आर्थिक सहायता राशि

अब तक क्या-क्या कार्रवाई हुई ?

बोरवेल में गिरे मासूम मयंक की मौत के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अनुपयोगी बोरवेल को बंद कराने के आदेश का पालन न करने,अपने कार्यक्षेत्र में अनुपयोगी एवं खुले बोरवेल का सत्यापन कराए बिना भ्रामक प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने पर कमिश्नर गोपालचंद्र डाड ने त्योंथर विकासखंड के सीईओ राहुल पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। खुले बोरवेल से हुई दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.सौरभ सोनवडे ने पंचायत समन्वयक अधिकारी प्रेम कुमार मिश्र और ग्राम रोजगार सहायक मनिका विकास मिश्र को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

गांव में अनुपयोगी तथा खुले बोरवेल को बंद न करने एवं दिए गए निर्देशों के पालन में लापरवाही बरतने और भ्रामक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.सौरभ सोनवड़े ने त्योंथर जनपद पंचायत के मनिका ग्राम पंचायत सचिव अशोक कुमार तिवारी को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। मृत बालक के परिजनों को जिला रेडक्रॉस समिति की ओर से चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। सहायता राशि का चेक मृतक के परिजनों को प्रदान कर दिया गया है।

भक्त हो तो ऐसा: झोपड़ी में रहने वाले शख्स ने मां चामुंडा के लिए बनाया 25 लाख का भव्य मंदिर, सपने में माता रानी ने कहा था- ‘मेरे लिए घर बनवाओ’

हादसे की शुरुआत से लेकर मासूम की मौत तक क्या हुआ

 शुक्रवार को दोपहर तीन बजे 6 साल का मयंक आदिवासी खेलते हुए गेहूं के खेत में बने बोरवेल में गिर गया था। जिला प्रशासन और NDRF की टीम ने मामले की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। 45 घंटे के अथक प्रयास के बाद NDRF की टीम बच्चे तक पहुंची और उसे निकाल कर फौरन अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H