शब्बीर अहमद, भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग ने शनिवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ देशभर में आदर्श आचार संहिता लग गई है. मध्य प्रदेश की कुछ लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा. जिसको लेकर राजधानी भोपाल में आचार संहिता के साथ धारा 144 लागू हो गई है.
भोपाल में 81 दिनों तक धारा 144 लागू रहेगी. ऐसे में अब बिना अनुमति के धरना, रैली या फिर जुलूस नहीं निकाल सकेंगे. बैंडबाजे, डीजे बजाने के लिए भी अब एसडीएम से अनुमति लेनी होगी. मकानमालिकों को अपने किरायदारों की जानकारी नजदीकी थाने में होगी देनी.
मकानमालिक किरायेदार रखने पर थानाप्रभारी को तत्काल सूचना देनी होगी. 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के एक स्थान पर एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी. भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.
BIG BREAKING: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, MP में 19 अप्रैल को होगा मतदान
गौरतलब है कि प्रदेश में चार चरणों मे चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. जिसमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. दूसरा चरण 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल, तीसरा चरण 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ में वोटिंग होगा. इसके अलावा चौथा और अंतिम चरण का चुनाव 13 मई को होगा. जिसमें देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा लोकसभा सीट पर चुनाव होंगे.
- पहला चरण: 19 अप्रैल
- दूसरा चरण: 26 अप्रैल
- तीसरा चरण: 7 मई
- चौथा चरण: 13 मई
- पांचवां चरण: 20 मई
- छठा चरण: 25 मई
- सातवां चरण: 1 जून
- नतीजे: 4 जून
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक