भोपाल. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. अगर मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों की बात करें तो यहां 4 चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा. दूसरे चरण का 26 अप्रैल को, तीसरे चरण का चुनाव 7 मई और चौथे और अंतिम चरण का चुनाव 13 मई को संपन्न होगा. देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होगा.

19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव होगा. जबकि 4 जून को लोकसभा चुनाव का परिणाम आएगा.

पहले चरण में मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ उतराखंड, जम्मू कश्मीर में चुनाव होंगे. पहले चरण में 21 राज्यों में चुनाव होंगे. दूसरे चरणों में 30 राज्यों में चुनाव होंगे. 26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होगा.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इलेक्शन की डेट्स की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है. प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब सरकारी कार्यक्रमों समेत अन्य कार्य नहीं हो सकेंगे.

चुनाव आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा कर्मचारी, 10.5 लाख पोलिंग बूथ, 55 लाख ईवीएम, 97 करोड़ कुल मतदाता, 1 करोड़ 82 लाख नए वोटर हैं. जो कि इस बार मतदान करेंगे. उन्होंने कहा कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 85 लाख नई युवतियां पहली बार वोट करेंगी. 85 साल के 2 लाख 18 हजार वोटर हैं. जो अपने मत का प्रयोग करेंगे. देश में 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता जबकि 47.15 करोड़ महिला मतदाता हैं. 88.40 लाख दिव्यांग, 19.01 लाख सैनिक सुरक्षा कर्मी, 48000 थर्ड जेंडर वोटर्स हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हमारी टीम लोकसभा इलेक्शन के लिए तैयार है. भारत में चुनाव लोकतंत्र का पर्व है.

लोकसभा चुनाव 2019 में एमपी की 29 सीटों पर कांग्रेस सिर्फ एक सीट छिंदवाड़ा पर जीत दर्ज की थी. जबकि अन्य 28 सीटों पर बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की थी. ऐसे में कांग्रेस इस बार अपना आंकड़ा बढ़ाने की कवायद में जुटी हुई है.

Lok Sabha Election Date 2024: MP में चार चरणों में होंगे मतदान, आपके इलाके में कब पड़ेंगे वोट ? जानें पूरा शेड्यूल

  • पहला चरण: 19 अप्रैल
  • दूसरा चरण: 26 अप्रैल
  • तीसरा चरण: 7 मई
  • चौथा चरण: 13 मई
  • पांचवां चरण: 20 मई
  • छठा चरण: 25 मई
  • सातवां चरण: 1 जून
  • नतीजे: 4 जून
  • पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. इसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी.
  • दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी.
  • तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी. 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी.
  • चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी.
  • पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी.
  • छठें चरण में 25 मई को वोटिंग होगी. 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.
  • सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी. 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी.
  • नतीजे 4 जून को आएंगे.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस और बीजेपी समेत सभी राजनीतिक पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. बीजेपी ने 29 की 29 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान भी कर दिया है. हालांकि कांग्रेस ने अभी सिर्फ 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H