शिखिल ब्यौहार,भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुंभराज में चुनावी सभा को संबोधित किया। कहा कि कोई कल्पना नहीं कर सकता था कि 62-63 हजार वोट से जीत सकता था। जनता का ऐसा ही आशीर्वाद मिलता रहे। मैं विश्वास दिलाता हूं कि प्रियंका मीणा इस क्षेत्र की तस्वीर और जनता की तकदीर बदल कर दिखाएगी। मोहन और उनकी सरकार तो है ही, मामा भी अब दिल्ली जा रहा है। आपकी सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा है। जीवित-जागृत देवी देवता तो यही हैं। मुझे धन, बुद्धि, विद्या, बल नहीं चाहिए, मुझे न स्वर्ग जाना है और न ही मोक्ष चाहिए। मुझे तो इसी जगह जन्म चाहिए जिससे मैं जनता की फिर सेवा कर सकूं।

ऐसे आदमी को संसद में नहीं होना चाहिए

आज कांग्रेस में कोई दम नहीं बची है, वहां छोड़ने वालों की होड़ लगी है। यह इसलिए क्योंकि वो गलत फैसले लेते हैं। अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बना तो देश में खुशी की लहर थी, लेकिन कांग्रेसी दुखी थे। ऐसा लगता है कांग्रेस की बुद्धि पर मंथरा बैठ गई है। विनाशकाले विपरीत बुद्धि! मंदिर में दर्शन नहीं करेंगे, 370 का विरोध करेंगे। यहां जो लड़ रहे हैं, उन्होंने तो आतंकवादियों का महिमामंडन कर दिया। ऐसे आदमी को संसद में नहीं होना चाहिए।

दूध का जला छाछ को फूंक कर पीता, इसलिए सोचकर वोट देना

इन्होंने तो पूरे प्रदेश का बंटाधार कर दिया था। ये मुख्यमंत्री रहते हुए कुछ काम नहीं कर पाए, तो सांसद बनकर क्या करेंगे?इसलिए आपने विधायक तो दे दिया है, अब सांसद भी बनवा दो। मटक खरीदने के समय हम देखते हैं कि मटका सही है कि नहीं, तो हमें प्रधानमंत्री भी तो देखना चाहिए। अपने प्रधानमंत्री तय हैं। इंडी गठबंधन के लोग बता दें कि उनका प्रधानमंत्री कौन बनेगा?बताओ तो कि धन्नु बनेगा, पन्ना बनेगा, कल्लू बनेगा या जुम्मान बनेगा? इधर उधर की बातों में मत पड़ना! कांग्रेस के लोग भ्रम फैला रहे हैं। यहां 75,000 करोड़ रुपये की लिंक परियोजना है जो इस क्षेत्र की तस्वीर बदल देगी। दूध का जला छाछ को भी फूँक-फूँक कर पीता है। इसलिए सोचकर वोट देना।

मैं नेता नहीं, आपका परिवार हूं

महिला सशक्तीकरण मेरे जीवन का मिशन है। लाड़ली बहना के बाद अब उन्हें लखपति दीदी बनाना है। जब पीएम ने 6 हजार रुपये किसानों को दिए, तो हमने भी उसमें 6,000 रुपये मिलाकर दिए। मैं आपके लिए नेता नहीं हूँ, मैं आपका परिवार हूँ। आप संकल्प लीजिए कि भाजपा को अपना आशीर्वाद देंगे और मोदी को पीएम बनाएंगे।

दिलों के रिश्ते पदों से नहीं बदलते

शमशाबाद सभा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि- मोहन यादव मध्यप्रदेश में सौगातें देंगे। बहन के साथ मामा दिल्ली जा रहा है। हम दुबले पतले जरूर हैं लेकिन सौगातें हम भी लेकर आएंगे। डबल इंजन की सरकार काम करेगी। आपसे मेरे दिल के रिश्ते हैं। दिलों के रिश्ते पदों से नहीं बदलते हैं। ये अपना परिवार है जिसको मैं दिल से चाहता हूँ और प्यार करता हूँ। ललक एक ही है कि कैसे इस परिवार की सेवा करते रहें। जब भी अवसर मिला तब मैंने सेवा की। सांसद था तब भी सेवा की और मुख्यमंत्री बना, उसके बाद जो मैंने किया, उस पर बात करने की जरूरत नहीं है। पहले तो सिर्फ शिलान्यास के पत्थर गड़ते थे। जब आपने मुझे मुख्यमंत्री बनाया, उसके बाद बांध भी बनने लगे और काम पूरे भी होने लगे।

0% ब्याज पर किसानों को कर्ज दिया

मुझे कहते हुए गर्व है कि इस भाई ने फर्ज निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी! आज बहनों को खातों में फिर पैसा आ गया होगा। जब हम पदयात्रा करते थे, तब पता चलता था कि कोई बैंक वाले किसी को मोटर ले जाते थे। वो इसलिए क्योंकि 18% ब्याज पर कर्ज मिलता था। मैंने 0% ब्याज पर किसानों को कर्ज दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खरा सिक्का हैं जो वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण कर रहे हैं। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कोई चूक न हो जाये। आप सभी को मुझपर विश्वास है, आप कमल के फूल की बटन दबाए और मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने में योगदान दें।

मुख्यमंत्री रहते कुछ नहीं किया वो सांसद रहते क्या करेंगे?

कांग्रेस ने तो आतंकवादियों का महिमामंडन किया हमारे सेनिकों ने वीरजवानों ने भारत मां की रक्षा के लिए जिन आतंकवादियों को मारा उस पर ही सवाल उठा दिए मेरे बहनों और भाइयों बताओ ऐसे व्यक्ति क्या संसद में बैठने लायक हैं? अभी प्रियंका वाड्रा सड़कों की बात बता रहीं थीं जब वो रोड कह रहीं थी गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढा तब कौन मुख्यमंत्री थे बताओ बंटाधार पूरे प्रदेश का बंटाढार कर दिया। सुधारने में कई वर्ष मुझे लग गए। जिन्होंने मुख्यमंत्री रहते कुछ काम नहीं किया वो सांसद रहते कुछ काम करेंगे क्या? भैया कहते हैं न पूत के पांव, पालने में दिखाई देते हैं पहले देख तो लिया।

इंडी गठबंधन भानूमति का कुनबा

इंडी गठबंधन का कौन है कहीं की ईंट, कहीं का रोड़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा गठबंधन बन गया वो गठबंधन नहीं है वो ठगबंधन है। जितने भ्रष्ट और बेईमान लोग हैं वो उस गठबंधन में शामिल हैं और उनसे पूछो कि प्रधानमंत्री का नाम तो बताओ तो कहते हैं बाद में देखेंगे। अरे भैया बताओ तो… धन्नु को बनाओगे, कल्लू को बनाओगे, पन्ना को बनाओगे कि मन्ना को बनाओगे कि जुम्मान को बनाओगे बताओ किसको बनाओगे? बोले देखेंगे… बारी-बारी से एक-एक साल बन जाएंगे। बताओ ऐसे लोगों से हम क्या कोई उम्मीद कर सकते हैं क्या? ये लोग हमारा भला नहीं कर सकते किसी भी कीमत पर भारत का भला कर सकते हैं प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी!

लोकसभा चुनाव 2024ः MP में 2019 में तीन लोकसभा पर औसत से भी कम हुआ था मतदान, इस बार वोटिंग परसेंट बढ़ाने की कवायद

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H