Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और पूर्व समाजवादी नेता स्वामी प्रसाद मोर्य अकेले ही चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य को इंडिया गठबंधन ने साथ नहीं लिया. स्वामी प्रसाद की पार्टी RSSP ने दो प्रत्याशियों की घोषणा की है. स्वामी प्रसाद ने कुशीनगर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. देवरिया से एसएन चौहान को स्वामी प्रसाद ने मैदान में उतारा है.

स्वामी प्रसाद मौर्य का कहना है कि गठबंधन से बात न बनने पर अकेले मैदान में उतरे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश की कुशीनगर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वहीं देवरिया लोकसभा सीट से एसएन चौहान को उम्मीदवार बनाया है. दरअसल मौर्या के पिछले काफी समय से समाजवादी पार्टी में वापसी के खबरें सामना आ रही थी. नाराजगी के चलते पार्टी से अलग हुए स्वामी पिछले कई दिनों से पार्टी और अखिलेश यादव के प्रति नर्म रुख अख्तियार किए हुए थे. ऐसा माना जा रहा था कि एक बार फिर से समाजवादी पार्टी में उनकी वापसी होने वाली है.

इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के भी कयास लगाए जा रहे थे. इसके लिए मौर्या ने कोशिश भी की, लेकिन बात नहीं बन सकी. मौर्य ने नाराजगी जाहिर करते हुए अन्य सीटों पर भी प्रत्याशी उतारने की धमकी दी है. खबर है कि मौर्यसूबे की पांच सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और जल्द ही उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी करेंगे.

अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा है कि राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के गठन दिनांक 22 फरवरी से लेकर आज तक निरंतर इंडिया गठबंधन को जिताने और मजबूत बनाने का प्रयास करता चला आ रहा हूं. इसी क्रम में देशवासियों से हमने अपील भी किया कि संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ-भाजपा हटाओ, देश बचाओ-भाजपा हटाओ.’

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: बदायूं में दुर्विजय शाक्य और शिवपाल यादव का होगा मुकाबला, खिलेगा कमल या चलेगी साइकिल?

इसके आगे मौर्य ने लिखा कि ‘इंडिया अलायन्स में सम्मिलित यूपी की दोनों बड़ी पार्टियों के नेताओं से मेरी वार्ता भी हुई एवं उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप मैंने पांच नामों की सूची भी भेजी और मैं प्रतीक्षा करता रहा कि उस पर निर्णय कर इन्ही दोनों पार्टियों की ऒर से तय किये गये नामों की घोषणा भी हो, किंतु आज-तक घोषणा नहीं हुई.’

इसके बाद पोस्ट में स्वामी प्रसाद मौर्य ने चुनाव लड़ने की जानकारी थी. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि ‘अस्तु लम्बी प्रतीक्षा के बाद लोकसभा कुशीनगर की जनता की मांग को देखते हुए, कुशीनगर की जनता के सम्मान, स्वाभिमान व विकास का संकल्प लेकर, मैं कुशीनगर लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में, कुशीनगर की जनता को समर्पित कर रहा हूं तथा देवरिया लोकसभा में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी एस.एन. चौहान होंगे, शेष नामों की घोषणा भी शीघ्र की जाएगी.’

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक