कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर लोकसभा सीट पर अजब गजब मामला सामने आया है, यहां कांग्रेस ने अपना अधिकृत प्रत्याशी प्रवीण पाठक को बनाया है। लेकिन नामांकन पत्रों की जांच के दौरान योगेंद्र सिंह यादव नाम के व्यक्ति ने भी कांग्रेस पार्टी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने इस मामले पर अपना फैसला लिया और योगेंद्र सिंह यादव को निर्दलीय उम्मीदवार घोषित किया।
MP में मच्छर पॉलिटिक्स: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में मच्छरों पर सियासत, BJP ने बताया Congress का दिवालियापन
दरअसल कांग्रेस पार्टी ने जब से प्रवीण पाठक को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है, उनके नाम घोषित होने के साथ ही पार्टी के कई बड़े नेता नाराज चल रहे हैं। तो वहीं इस बीच शहर के रहने वाले एक शख्स योगेंद्र सिंह यादव ने भी शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया। शनिवार को निर्वाचन की जारी की गई अधिसूचना के तहत दाखिल किए गए सभी नामांकन पत्रों की जांच की गई। इस दौरान योगेन्द्र सिंह यादव द्वारा भरे गए दो नामांकन पत्रों में से एक नामांकन पत्र को जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने अस्वीकृत कर दिया। योगेंद्र सिंह यादव के इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में भरा गया नामांकन अस्वीकृत और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रस्तुत नामांकन स्वीकृत किया गया। ऐसे में ग्वालियर लोकसभा सीट पर उनकी उम्मीदवारी बरकरार रही पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में भरा नामांकन पत्र निरस्त हो गया।
वोटिंग के दौरान रील बनाना BJP नेताओं को पड़ा महंगा: FIR दर्ज, कलेक्टर ने 2 पीठासीन अधिकारी को किया निलंबित
गौरतलब है कि ग्वालियर लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान द्वारा नाम निर्देशन पत्रों की विधिवत जांच की गई। चुनाव प्रेक्षक कृष्णा आदित्य की मौजूदगी में नामांकन पत्रों की जांच हुई। इस मौके पर प्रत्याशी व उनके अधिकृत प्रतिनिधिगण मौजूद थे। जांच में 21 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए। एक प्रत्याशी का नामांकन अस्वीकृत हुआ है। अलग खामियों की वजह से हरदास का नामांकन निरस्त हुआ। इस प्रकार ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से अभी तक 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में मौजूद हैं। इनमें से कितने उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रहेंगे यह 22 अप्रैल को नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक