हेमंत शर्मा, इंदौर। अब तक आपने सियासी दलों के बीच आलू , प्याज, लहसुन को लेकर राजनीति करते देखा होगा। लेकिन क्या आपने सुना है कि मच्छरों पर भी सियासत हो सकती है। लेकिन ऐसा हुआ है देश के सबसे स्वच्छ शहरों में टॉप पर रहने वाले इंदौर शहर में जहां अब मच्छरों को लेकर पॉलिटिक्स शुरू हो चुकी है। 

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला ने आरोप लगाया है कि देश में इंदौर का नाम रोशन हो रहा है लेकिन लगातार बढ़ते मच्छरों की संख्या भी चिंताजनक है। नगर निगम कहीं भी फागिंग करता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है और न ही स्वास्थ्य विभाग का अमला मैदान में जुटा हुआ है। जबकि इंदौर में मलेरिया के मरीजों की संख्या लगातार सामने आ रही है। आने वाले समय में लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक है। इंदौर में 13 मई को लोकसभा चुनाव होना है। अगर मतदाता मलेरिया का शिकार हो जाता है तो वह वोट डालने से वंचित रह जाएगा। ऐसे में नगर निगम को कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करना चाहिए। 

कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा है कि उनके पास अब मुद्दे नहीं बचे हैं तो अब मच्छरों पर ही राजनीति करने पर उतर आए। देश में इतने बड़े मुद्दे चल रहे हैं। उन मुद्दों पर कांग्रेस की निगाह नहीं है। ऐसे में कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन नजर आता है। हालांकि जब पूरे मामले में मलेरिया विभाग के डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने एक ही मरीज के बारे में बताया जो मलेरिया से संक्रमित है। 

साथ ही नगर निगम आयुक्त ने बताया कि जिन क्षेत्रों में मलेरिया के मरीज सामने आते हैं वहां पर सैंपल लिया जाता है और इसके बाद उस क्षेत्र में फागिंग की जाती है। क्योंकि मौसम परिवर्तन होने के बाद मच्छरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। जिसको लेकर नगर निगम क्षेत्र में दवा का छिड़काव लगातार कर रहा है। ऐसे में आम लोगों की अगर बात की जाए तो आम लोग मच्छरों से तो त्रस्त होते नजर आ ही रहे हैं।

उनका यह कहना है कि  एक ओर देर रात को बत्ती गुल हो जाती है और उसके बाद मच्छरों से परेशानी शुरू होने लगती है। तेज गर्मी के कारण अलग-अलग क्षेत्र में बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर फेल होने की घटनाएं देर रात तक सामने आती है। इस वजह से भी लोगों को काफी परेशानी होती है। लोगों का मानना है कि शहर में बढ़ते मच्छरों की समस्याओं के साथ बिजली की समस्या भी सामने आ रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H