शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने में जुटा हुआ है। इसी के तहत आयोग ने अब तक प्रदेश में 244 करोड़ से अधिक मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की है। इसमें नगद राशि के साथ अवैध शराब, मादक पदार्थ, ज्वेलरी भी शामिल है।

मजदूर की बेटी ने दिखाया साहस: दूल्हे ने दहेज में मांगा 5 लाख और कार, दुल्हन ने लौटा दी बारात

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 22 अप्रैल तक 19 करोड़ 54 लाख 85 हजार 81 रुपये नगद राशि सहित 244 करोड़ 55 लाख 10 हजार 762 रुपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गयी हैं।

MP Board Result 2024: 10वीं-12वीं के नतीजे जारी, लल्लूराम डॉट कॉम पर Direct Link से चेक करें रिजल्ट

गौरतलब है कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में आदर्श आचरण संहिता के दौरान 85 करोड़ 12 लाख रुपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गयी थीं। लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचरण संहिता अवधि में मात्र 37 दिन में ही पिछले लोकसभा निर्वाचन की तुलना में लगभग तीन गुना अधिक मूल्य की विभिन्न अवांछित सामग्री की जब्ती की जा चुकी हैं।

Lok Sabha Election 2024: PM मोदी के बाद प्रियंका गांधी आएंगी मध्य प्रदेश, 2 मई को मुरैना में करेंगी रोड शो

22 अप्रैल तक 22 लाख 72 हजार 657 लीटर से अधिक मदिरा भी जब्त की गयी है, जिसका मूल्य 33 करोड़ 77 लाख 34 हजार 911 रुपये है। इसी तरह 22 करोड़ 23 लाख 46 हजार 953 रुपये मूल्य के 16 हजार 715 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स और 11 करोड़ 59 लाख 64 हजार 619 रुपये मूल्य की 2 हजार 144 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएँ भी जब्त की गई हैं। साथ ही 157 करोड़ 39 लाख 79 हजार 198 रुपये मूल्य की अन्य मूल्यवान सामग्री भी जब्त की गई हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H