चंकी बाजपेयी, इंदौर। Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) से पहले दल बदल का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस (Congress) नेताओं का बीजेपी (BJP) में शामिल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार नेताओं के बीजेपी में जाने और टिकट वितरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister) दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने एक प्रेस वार्ता की। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने आज ही बीजेपी में गए पूर्व विधायक (Former legislator) संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) पर भी पलटवार किया।
सुरेश पचौरी होंगे अगले राज्यपाल ! लोकसभा चुनाव के बाद हो सकता है ऐलान
उन्होंने श्री राम मंदिर पर दिए बयान पर कहा अधूरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करना सनातन धर्म के खिलाफ है। अगर यह होता है तो विनाश के लक्षण हैं। मंदिर का निर्माण जब तक पूरा न हो जाए, जब तक कलश न चढ़े, तब तक स्थापना नहीं हो सकती। वहीं उन्होंने अपने बेटे के गुना से चुनाव लड़ने पर कहा कि पार्टी जो तय करेगी वह होगा।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मंदिर के लिए हम सभी मे मंदिर के निर्माण के लिए चंदा दिया है। अदालत के फैसले के बाद हम सब ने स्वीकार किया है। उसे राजनीतिक अखाड़ा नहीं बनाना था। मंदिर निर्माण के लिए नरसिम्हा राव ने चारों शंकराचार्य रामानंद संप्रदाय के एक-एक ने न्यास का गठन किया था।
WATER TAX वसूली करेंगी स्व सहायता समूह की महिलाएं, 136 ग्राम पंचायत में पूरी हो चुकी है नलजल योजना
उन्होंने कहा कि देश में तीन तरह की विचारधार है। एक है गांधी, नेहरू की। साम्प्रदायिक सद्भाव की और संविधान का जो मूल आधार है उस पर जिसका विश्वास है। तीसरी विचारधारा है संघ की। अब जो छोड़कर जा रहे हैं, मुझे नहीं लगता विचारधारा की बात है। अगर विचारधारा की बात है तो कांग्रेस में आए क्यों, कांग्रेस से चुनाव लड़े क्यों ? मैं सन 71 कांग्रेस में आया। जनसंघ और आरएसएस चाहती थी कि मैं उनके साथ आऊं। मैंने कांग्रेस का रास्ता चुना। 1977 में भी लोग कहते थे कि कांग्रेस ख़त्म हो जाएगी। कांग्रेस जन-जन में है।
उन्होंने आगे कहा कि आज राहुल गांधी 4000 किलोमीटर की पदयात्रा करने के बाद 6 हजार किलोमीटर की न्याय यात्रा निकाल रहे हैं और जनता के बीच में रह रहे हैं। कांग्रेस के पास लोकसभा में चुनाव के लिए चेहरों की कमी नहीं है। दिल्ली में मुसलमानों को नमाज पढ़ने वालों को लात मारने वाले वीडियो पर कहा कि किसी भी व्यक्ति को अपने धर्म का पालन करते हुए उसे रोक-टोक नहीं करना चाहिए। उन्हें मना करना था तो उन्हें पहले मना कर देते यह जो घटनाक्रम किया गया है वह गलत है।
भोपाल में लगी आग पर भी दिग्विजय ने चुटकी लेते हुए कहा कि वल्लभ भवन में हर साल आग लग रही है। मेरे कार्यकाल में एक भी दिन आग नहीं लगी थी। आज पूरी तरह से भ्रष्टाचार से नष्ट किया जा रहा है। आज तक नहीं पता चला कौन सी फाइल जली। नेहरू गांधी परिवार कभी डरता नहीं है दो नेता शहीद हुए हैं।