राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण (Lok Sabha Election 3rd Phase) का मतदान जारी है। EVM को लेकर खासकर प्रत्याशियों से लेकर पार्टी के कार्यकर्ता सजग है। इसी कड़ी में दिग्विजय सिंह के बेटे और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने EVM चेक (Digvijay’s son Jaivardhan Singh checked EVM) की है।

उन्होंने राघोगढ़ किले के पास स्थित मतदान केंद्र में EVM चेक की। मतदान कर चुके मतदाताओं की संख्या और EVM में डाले गए वोट का मिलान किया। रजिस्टर से मशीन में डाले गए वोट का मिलान किया। EVM चेक करने के बाद Lalluram.com और NEWS24 MP-CG से बोले जयवर्धन सिंह ने कहा कि चाचौड़ा में मतदान केंद्र 24 की जानकारी आई है। 11 वोट डाले जबकि मशीन में 51 बता रहे थे। अपने यहां की मशीन चेक की है, यहां सब ठीक मिला है।

कांग्रेस नेता की पिटाई, बदमाशों ने मां और भाई से भी की मारपीट, पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H