Lok Sabha Election 3rd Phase: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आम जनता ही नहीं बल्कि सियासी दलों के दिग्गज नेता भी बढ़ चढ़कर इस लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने भी अपना वोट डाला है। साथ ही दिग्विजय सिंह ने भी अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। 

कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर बारादरी चौराहा स्थित शासकीय स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र पर उन्होंने अपनी पत्नी और बेटे देवेंद्र तोमर के साथ पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पहले दो चरणों में भी भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत मिला है। आज भी मतदान संपन्न हो रहा है। तीसरे चरण में भी मोदी जी की लोकप्रियता चरम पर है। चारों तरफ बीजेपी जीतेगी। मध्य प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा की जीत होगी। 

उन्होंने आगे कहा, आज अंचल में मतदान हो रहा है। मैं नागरिकों से अनुरोध करना चाहता हूं सभी लोग जल्द से जल्द आएं और अपने वोट का उपयोग करें और मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का मार्ग प्रशस्त करें।

मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह भोपाल के मतदान केंद्र 113 पर पहुंचे। दिग्विजय सिंह ने अपनी धर्मपत्नी अमृता राव के साथ मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। भोपाल के श्यामला हिल्स में 113 बूथ क्रमांक स्थित है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H