Lok Sabha Election 4 Phase. लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. इस चरण के लिए सीएम योगी, यूपी की पूर्व सीएम मायावती और सपा ने लोगों से मतदान की अपील की है. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “लोकसभा चुनाव-2024 का आज चौथा चरण है. सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ‘विरासत और विकास’ के लिए, देश की ‘सुरक्षा व सम्मान’ के लिए, ‘आत्मनिर्भर और विकसित भारत’ की संकल्पना के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक-एक वोट निर्णायक है. याद रहे- पहले मतदान, फिर जलपान!

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि संविधान को बचाने के लिए शक्ति जुटाइए, हर हाल में वोट डाल कर आइए. जिस तरह स्वतंत्रता आंदोलन में हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की परवाह न करके संघर्ष किया था, आज फिर वैसा ही समय आ गया है जब स्वतंत्रता और संविधान के लिए कुछ कर गुजरने की ज़रूरत है. ‘संविधान सेनानी’ की तरह घर से निकलिए और अपने भविष्य के लिए वोट डालकर अपने वोट की ताकत दिखाइए. जो रूकावट रास्ते में आए, उसको एकता की ताक़त से पार करके, वोट डालकर आइए. जय स्वतंत्रता, जय संविधान!

इसे भी पढ़ें – Politics News : आकाश आनंद को पद से हटाने पर आहत हुए बसपा के दो बड़े नेता, पार्टी से दिया इस्तीफा

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “देश में लोकसभा के लिए सात चरणों में हो रहे आमचुनाव के आज चौथे चरण की वोटिंग में अपने वोट के बहुमूल्य अधिकार का प्रयोग जरूर करें. अर्थात् ‘पहले मतदान फिर जलपान’ का संकल्प लगातार जारी रखना है, तभी जनहित व जनकल्याणकारी अच्छी सरकार देश में संभव.” उन्होंने आगे लिखा कि आपका हर वोट जबरदस्त महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ापन व पलायन की विवशता आदि के त्रस्त जीवन से मुक्ति का मार्ग बन सकता है. आपकी तरक्की के बंद दरवाजे सत्ता की मास्टर चाबी के माध्यम से खुल सकते हैं, जैसा कि परमपूज्य बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर का आह्वान है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक