राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024 ) के पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग जारी है। इसे लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारत को तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करना है। दुनिया में मान-सम्मान की पुनर्स्थापना करना है। इसके लिए जरूरी है कि नरेंद्र मोदी की सरकार बने।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, उन सभी राज्यों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश का मान-सम्मान दुनिया में बढ़ाया है। सभी प्रकार की चुनौतियों से कोविड के कठिन काल में पूरे देश को बचाया है। निश्चित रूप से जनता इस बात को जानती है और जनता, नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के साथ है।

अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ा एक्शन: अधिग्रहण करेगी सरकार, सर्वे के बाद रजिस्ट्री और नामांतरण पर लगाएगी रोक

उन्होंने कहा कि सब दिल से मतदान कर रहे हैं और जो बचे हैं वो भी मतदान करें, क्योंकि इस बार भी बीजेपी और नरेंद्र मोदी की सरकार लाना है। आपको बता दें कि लोकसभा इलेक्शन के पांचवें फेस में उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की 7, बिहार की 5, ओडिशा की 5, झारखंड की 3, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की एक-एक सीट पर मतदान होगा। इन 49 सीटों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

डर के राजनीति नहीं होतीः कांग्रेस नेता सज्जन बोले- भितरघातियों पर कार्रवाई नहीं करने का खामियाजा लोकसभा में भुगतना पड़ा, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र का दावा- बीजेपी से ज्यादा सीटें आएंगी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H