Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण के लिए आज शाम यूपी की आठ सीटों पर चुनाव प्रचार थम जाएगा. इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज नजीबाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
अखिलेश ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है, अब फिर कह रहा हूं कि पश्चिम से इस बार बीजेपी का सफाया होने जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने किसान को धोखा दिया है. उन्होंने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी होगी, लेकिन सरकार एमएसपी देने में भी विफल रही. इस बार ‘400-पार’ नहीं बल्कि 400-हार’ उनकी होने जा रही है.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election : राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- BJP की हर बात झूठी निकली
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ”भाजपा भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन गई है, सारे भ्रष्टाचारी अब वहीं हैं. यह सरकार संस्थानों के साथ खेल रही है. अगर संस्थाएं कमजोर होती हैं तो लोकतंत्र भी कमजोर होता है.”
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक