Lok Sabha Elecltion 2024. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अब तक 63 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. सपा से गठबंधन के साथ यूपी की 17 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही कांग्रेस ने नौ सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं सबसे हॉट सीट रायबरेली में दोनों पार्टियों ने अब तक पत्ता नहीं खोला है.

सोनिया गांधी के चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करने के बाद अब कांग्रेस के लिए रायबरेली सीट चिंता का विषय बना हुआ है. बता दें कि रायबरेली सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है. अब तक सोनिया गांधी इस सीट से जीतकर लोकसभा जाती रही हैं. इस बार उन्होंने चुनाव न लड़ने का ऐलान पहले ही कर दिया था. यह जिताऊ सीट गांधी परिवार के हाथ से चली जाए, ये तो संभव नहीं लगता.

क्या प्रियंका गांधी लड़ेंगी चुनाव

इस बात का अंदाजा तो सोनिया गांधी के उस रायबरेली के नाम लिखे उसे खत से भी लगाया जा सकता है, जिसमें उन्होंने यहां के लोगों से गांधी परिवार पर आशीर्वाद बनाए रखने का भरोसा जताया था. तो ऐसे में राहुल या प्रियंका गांधी को इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार बना सकती है. लेकिन प्रियंका और राहुल गांधी यहां से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. कांग्रेस के महासचिव प्रियंका गांधी का कहना है कि गांधी परिवार से तीन लोग संसद में जाए ये शोभा नहीं देता जबकि राहुल गांधी ने वायनाड का हवाला देते हुए इंकार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव : BJP से टिकट मिलने के बाद अरुण गोविल पहुंचे मेरठ, कहा- यहां की जनता को प्यार देने आया हूं…

भाजपा से इन नामों पर चर्चा

बीजेपी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि रायबरेली से राहुल गांधी या फिर प्रियंका गांधी कौन चुनाव लड़ सकता है. इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार का नाम सामने आने के बाद बीजेपी उसी हिसाब से अपनी रणनीति तय करेगी, या यूं कहें कि उनका मुकाबला करने वाला उम्मीदवार तय करेगी. हाालांकि बीजेपी की तरफ से रायबरेली में दिनेश प्रताप सिंह या मनोज पांडे के नामों की चर्चा तेज है. बता दें कि पिछले चुनाव में सोनिया गांधी ने भाजपा के दिनेश प्रताप सिंह को मात दी थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक