UP Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग होगी. यूपी की संभल, हाथरस (सुरक्षित), आगरा (सुरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीट में कल मतदान होगा. इस चरण की 10 सीटों में भाजपा का कब्जा है. वहीं मात्र दो सीटों पर ही सपा काबिज है. इस बार भाजपा और सपा के बीच कड़ा मुकाबला दिखाई दे रहा है.

मैनुपरी से मुलायम सिंह यादव की बहू व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से ताल ठोंक रही हैं. यहां भाजपा ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है. बसपा ने शिव प्रसाद यादव को प्रत्याशी बनाया है. मैनपुरी उपचुनाव में सपा की डिंपल यादव ने भाजपा को भारी वोटों से हराई थी. बदायूं से शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव मैदान में हैं. भाजपा ने दुर्विजय सिंह शाक्य को मैदान पर उतारा है. बसपा ने विधायक मुस्लिम खां को प्रत्याशी बनाया है. पिछले चुनाव में बदायूं में भाजपा की संघमित्रा मौर्य ने सपा के धर्मेंद्र यादव को हराया था.

फिरोजाबाद से प्रो. राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सपा प्रत्याशी हैं. भाजपा ने डॉ. विश्वदीप सिंह को मैदान पर उतारा है. पिछले चुनाव में फिरोजाबाद में भाजपा के डॉ चंद्र सेन जादोन ने सपा के अक्षय यादव को हराया था. आगरा से केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल भाजपा प्रत्याशी हैं. बसपा ने पूजा अमरोही को उम्मीदवार बनाया है. आगरा में 2019 में भाजपा के प्रोफेसर एस.पी. सिंह बघेल ने बसपा के मनोज कुमार सोनी को हराया था. हाथरस से भाजपा ने राजस्व राज्यमंत्री अनूप वाल्मीकि को मैदान में उतारा है. सपा ने जसबीर वाल्मीकि को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बसपा ने हेमबाबू धनगर को प्रत्याशी बनाया है. हाथरस में पिछले चुनाव में भाजपा के राजवीर दिलेर ने सपा के रामजी लाल सुमन को पराजीत किया था.

इसे भी पढ़ें – दरिंदगी की हदें पार : दोस्तों ने छात्र को Nude करके पीटा, प्राइवेट पार्ट में लटकाई ईंट, फिर…, Video वायरल

एटा से वहीं भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह काे मैदान पर उतारा है. बसपा ने मोहम्मद इरफान एडवोकेट को प्रत्याशी बनाया है. सपा ने देवेश शाक्य को उम्मीदवार बनाया है. पिछले चुनाव में एटा में भाजपा के राजवीर सिंह (राजू भैया) ने सपा के देवेंद्र सिंह यादव को हराया था. बरेली से भाजपा ने पूर्व राज्यमंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार को मैदान में उतारा है. सपा ने प्रवीण सिंह ऐरन को प्रत्याशी बनाया है. बरेली से बसपा उम्मीदवार छोटेलाल गंगवार का नामांकन खारिज हो गया है. बरेली में 2019 में भाजपा के संतोष कुमार गंगवार ने सपा के भगवत सरन गंगवार को हार का स्वाद चखया था.

फतेहपुर सीकरी में भाजपा ने राजकुमार चाहर को टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस के रामनाथ सिकरवार चुनाव मैदान मे ताल ठोंक रहे हैं. पिछले चुनाव में भाजपा के राजकुमार चाहर ने कांग्रेस के राज बब्बर को पछाड़ा था. संभल से भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी, सपा प्रत्याशी जिया उर्रहमान बर्क और बसपा से सौलत अली उम्मीदवार हैं. पिछले चुनाव में सपा के डॉ शफीकुर रहमान बर्क ने भाजपा के परमेश्वर लाल सैनी को हराया था. आंवला सीट से भारतीय जनता पार्टी के धर्मेंद्र कश्यप, समाजवादी पार्टी के नीरज मौर्य, बहुजन समाज पार्टी के आबिद अली मैदान पर हैं. आंवला में 2019 में भाजपा के धर्मेंद्र कश्यप ने बसपा की रुचिवीरा को हराया था.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक