Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने यूपी की हरदोई और मिश्रिख सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. भीमराव अंबेडकर को हरदोई से प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं मिश्रिख से बीआर अहिरवार को मैदान पर उतारा गया है.

बता दें कि हरदोई और मिश्रिख लोकसभा सीट पर 13 मई को मतदान होना है. भाजपा और सपा के बाद अब बसपा ने भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. हरदोई और मिश्रिख लोकसभा सीट के लिए गुरुवार से नामांकन भी शुरू हो गए हैं हालांकि हरदोई और मिश्रिख में बसपा एक डमी पार्टी के तौर पर देखी जा रही है, जबकि भाजपा और सपा के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. समाजवादी पार्टी को कांग्रेस की ओर से समर्थन प्राप्त है.

इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024: मतदान को लेकर लोगों में उत्साह, शादी के जोड़े में वोट डालने पहुंची दुल्हन, देखिए Video

बसपा ने हरदोई सुरक्षित और मिश्रिख लोकसभा सीट सुरक्षित से प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए है. बसपा द्वारा हरदोई लोकसभा सीट से लखनऊ मंडल के प्रभारी भीमराव अंबेडकर को लोकसभा का अपना प्रत्याशी बनाया है. जबकि मिश्रिख से लोकसभा का प्रत्याशी बीआर अहिरवार को बनाया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक