Lok Sabha Election 2024. मशहूर अभिनेता राज बब्बर को कांग्रेस चुनाव में उतार सकती है. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र या उत्तर प्रदेश से उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता है. बता दें कि मतदान अधिकारी से मारपीट मामले में निचली अदालत से राज बब्बर को दो साल की सजा मिली थी. अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निचली कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया है.

फिल्म एक्टर राज बब्बर अब चुनावी मैदान पर उतर सकते हैं. दो साल के कारावास की सजा हाईकोर्ट द्वारा निलंबित कर दिए जाने के बाद कांग्रेस उन्हें लोकसभा चुनाव में उतार सकती है. उनके लिए महाराष्ट्र से लेकर यूपी तक की लोकसभा सीट पर विचार चल रहा है.

तीन बार लोकसभा में मिली जीत

बता दें कि तीन बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के सांसद रहे राज बब्बर 2016 से 2019 तक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे. मतदान अधिकारी से मारपीट के एक पुराने मामले में दोषी करार दिए गए राज बब्बर को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ से राहत मिल जाने के बाद उनकी नई सियासी पारी की संभावना बन सकी.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : सपा ने मेरठ से बदला उम्मीदवार, जानिए अब किसको मिला मौका

हाईकोर्ट ने उनकी दोष सिद्धि के आदेश को ही निलंबित कर दिया है. सात जुलाई 2022 को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उन्हें दोषसिद्ध करार देते हुए दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी. इस आदेश के विरुद्ध राजबब्बर ने अपील दाखिल की थी. इससे पहले सत्र न्यायालय ने अपील को सुनवाई के लिए तो स्वीकार करते हुए राज बब्बर को जमानत तो दे दी थी लेकिन दोषसिद्धि के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था. 

यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गांधी परिवार से किसी के मैदान में न आने की स्थिति में वह रायबरेली से भी प्रत्याशी हो सकते हैं. वैसे महाराष्ट्र में भी एक सीट के लिए उनके नाम पर विचार चल रहा है. बता दें कि राज बब्बर आगरा, फतेहपुर सीकरी और फिरोजाबाद से एक-एक लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि 2014 के लोकसभा चुनाव में गाजियाबाद और 2019 के लोकसभा चुनाव में फतेहपुर सीकरी में हार गए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक