Lok Sabha Election 2024. भाजपा ने गाजीपुर से पारस नाथ राय को टिकट दिया है. पारसनाथ राय एक स्कूल टीचर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पारसनाथ राय जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा के करीबी माने जाते हैं. सपा के उम्मीदवार और वर्तमान सांसद अफजाल अंसारी को राय टक्कर देंगे.

भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय गाजीपुर से सिखड़ी के रहने वाले हैं. वह शुरू से संघ से जुड़े हुए हैं. गाजीपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान दसवीं लिस्ट में किया. भाजपा ने माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी के सामने पारसनाथ राय को मैदान पर उतारा है.

इसे भी पढ़ें – Samajwadi Party Candidate List: समाजवादी पार्टी की एक और लिस्ट जारी, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

बता दें कि पिछले चुनाव में अफजाल अंसारी बसपा प्रत्याशी के रूप में भाजपा के मनोज सिन्हा को हराया था. सपा में शामिल होने के बाद इस बार अखिलेश यादव ने अफजाल अंसारी को टिकट दिया है. वहीं भाजपा ने पुराने उम्मीदवार मनोज सिन्हा की जगह पारसनाथ राय को मैदान पर उतारा है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक