Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 25 मई को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर आज शाम थम गया. इसंके बाद शुक्रवार को पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना होंगी.

उत्तर प्रदेश में छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज (अजा), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (अजा) और भदोही संसदीय सीट के अलावा बलरामपुर की गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होगा. यहां मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. इन 14 सीटों पर कुल 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: वरुण गांधी पहुंचे सुल्तानपुर, लोगों से कहा- मेरा फोन नंबर लिखिए, मैं मदद के लिए हमेशा तैयार

इस चरण में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी की रणनीति की अग्निपरीक्षा भी हो जाएगा. अखिलेश यादव का पीडीए फार्मूला और बीजेपी की जातिगत आधार पर बनी पार्टियों का सहयोग कितना काम करता है, यह भी पता चलेगा. इसके अलावा इस फेज में बीजेपी की दिग्गज लीडर मेनका गांधी, जगदंबिका पाल, दिनेश लाल यादव निरहुआ, कृपाशंकर सिंह की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक