शब्बीर अहमद, भोपाल। Lok Sabha Election First Phase: मध्य प्रदेश की 6 सीटों में पहले चरण के लिए मतदान जारी है। आज सुबह पूर्व सीएम कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ समेत परिवार ने भी अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में पोस्ट कर जनता से अधिक मतदान करने का आग्रह किया।   

कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “लोकतंत्र के महापर्व के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है। मैंने सुबह सुबह ही अपने मत का प्रयोग किया और आपसे अनुरोध करता हूँ कि आप भी अधिक से अधिक मतदान करके लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।”

बता दें कि प्रदेश की सबसे हॉट सीट छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी हैं। उनके लिए यह सीट बेहद अहम इसलिए भी है क्योंकि इस सीट पर न सिर्फ सत्ता की बल्कि कमलनाथ के साख की लड़ाई भी है। पिछले बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 28 सीटों पर जीत हासिल कर ली थी, सिवाय छिंदवाड़ा के।

छिंदवाड़ा में ‘नाथ’ का बड़ा खेला: कमलनाथ के समर्थन में आए महापौर विक्रम अहाके, नकुलनाथ को वोट देने की अपील की, VIDEO जारी कर बोले- BJP में महसूस हो रही घुटन

मतदान के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा, “मुझे छिंदवाड़ा की जनता पर पूरा विश्वास है…वो पिछले 44 साल के इतिहास के सबसे बड़े गवाह हैं और मुझे उम्मीद है कि वे सच्चाई का साथ देंगे…” वहीं कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने कहा, “छिंदवाड़ा की जनता सच का साथ देगी. हमने 44 साल तक छिंदवाड़ा की जनता के लिए काम किया है. मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमें आशीर्वाद देगी…”

Lok Sabha Election First Phase: जबलपुर की सत्ता में कौन होगा काबिज, BJP के आशीष दुबे या कांग्रेस के दिनेश यादव, मतदान जारी, अब 4 जून की बारी

छिंदवाड़ा सीट से नकुलनाथ का मुकाबला बीजेपी के विवेक बंटी साहू से हो रहा है। आज सुबह से ही छिंदवाड़ा में मतदान की प्रक्रिया जारी है जहां जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है। वहीं 4 जून को प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा जिसमें यह तय हो जाएगा कि कमलनाथ इस बार भी अपने गढ़ को बचाने में सफल रहेंगे या फिर बीजेपी के विवेक बंटी उनका यह किला ढहा देंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H