Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख बुधवार को खत्म हो गई. 8 सीटों पर 155 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. विभिन्न राजनीतिक दलों के 109 उम्मीदवारों ने लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण की आठ सीट के लिए बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों को मिलाकर इन आठ सीटों पर 155 लोगों ने नामांकन किया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पहले चरण के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के 155 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. इससे पहले मंगलवार को 42 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जबकि 22 मार्च को चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. आठ संसदीय क्षेत्रों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (सुरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के लिए UP की 8 सीटों में नामांकन आज से, 4 अप्रैल तक कर सकेंगे नॉमिनेशन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सहारनपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसी प्रकार कैराना लोकसभा सीट से 17 प्रत्याशियों ने, मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से 38 प्रत्याशियों ने, बिजनौर लोकसभा सीट से कुल 23 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. नगीना (अ.जा.) लोकसभा सीट से कुल 12 प्रत्याशियों ने, मुरादाबाद लोकसभा सीट से 18 प्रत्याशियों ने, रामपुर लोकसभा सीट से 18 प्रत्याशियों ने और पीलीभीत लोकसभा सीट से उप्र सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद समेत 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक