भोपाल. लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है. देशभर में आखिरी चरण के नामांकन के लिए प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन फॉर्म जमा कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी पहले चरण यानी 19 अप्रैल को चुनाव होगा. ऐसे में प्रत्याशी आज बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल करा सकते हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आज पहले चरण के नामांकन की अंतिम तारीख है, मैं स्वयं जबलपुर, छिंदवाड़ा और बालाघाट जा रहा हूं. छिंदवाड़ा सहित पूरे प्रदेश में जिस प्रकार का माहौल दिख रहा है निश्चित रूप से भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी. उन्होंने कहा- माननीय मोदी जी के नेतृत्व में जो माहौल बना है वह न भूतों न भविष्यति है..छिंदवाड़ा मोदी मय हो गया है.
बता दें कि जबलपुर में आशीष दुबे, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू और बालाघाट से भारती पारधी के नामांकन समारोह में मुख्यमंत्री शामिल होंगे. जहां अलग-अलग समय में प्रत्याशी नॉमिनेशन करेंगे. ऐसे में 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. अगर कोई प्रत्याशी नाम वापस लेना चाहता है तो वह 30 मार्च को दोपहर तीन बजे तक ले सकता है.
पहला चरण
19 अप्रैल को पहले चरण में प्रदेश की छह सीटों पर मतदान होगा.
- सीधी
- शहडोल
- जबलपुर
- मंडला
- बालाघाट
- छिंदवाड़ा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक