भोपाल। Lok Sabha Elections 2024: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान जारी है। प्रदेश की 6 सीटों छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, शहडोल और सीधी में वोटिंग हो रही है। इस दौरान मतदान को लेकर वोटर्स के बीच गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। सिंगरौली सीधी संसदीय क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सुबह से ही लोग मतदान के लिए पहुंचने लगे। सिंगरौली जिले के शहरीय क्षेत्र में भी मतदाताओं की भीड़ बढ़ने लगी है। पोलिंग बूथों पर पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या ज्यादा नजर आ रही है।

सीधी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 91 वर्षीय मतदाता रामलाल गुप्ता और 84 वर्षीय वृद्ध महिला हिरमानिया गर्ग ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। इन बुजुर्गों ने होम वोटिंग के जगह मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान किया।

मतदान केंद्रों में वोटर्स की लंबी लाइन

मंडला संसदीय क्षेत्र के जिला डिंडोरी में सुबह से ही मतदाता अपने मताधिकार के उपयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर हर बूथ पर पुलिस बल तैनात किया गया है। मतदाताओं ने मतदान कर कहा कि आदिवासी जिला डिंडोरी हर मायनो में अभी पिछड़ा है। जिसे विकास की जरूरत है। हम ऐसी सरकार और सांसद चाहते हैं। जो डिंडोरी जिले का विकास कर सके। यहां उद्योग,रेललाइन और रोजगार की व्यवस्था कर सके।

पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सभी पोलिंग बूथों में पानी, छाव, विकलांग मतदाताओं के लिए व्यवस्था की गई है। ताकि मतदाताओं को मतदान केंद्र में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H