Lok Sabha Election Result. उत्तराखंड की पांचों संसदीय सीटों पिछले चुनाव में भाजपा ने जीत हासिल की थी. इस बार सभी सीटों को बचाना भाजपा के लिए बड़ी चुनौती है. सभी संसदीय सीटों पर शाम तक चुनाव परिणाम आने का अनुमान लगाया जा रहा है. हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट हॉट सीटों में शूमार हैं.

पांचों सीटों में हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल सीट पर सभी की नजरें टिकीं हुई हैं. हरिद्वार से जहां त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं इनकी मुकाबला कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरिश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत से होगा. पौड़ी गढ़वाल सीट से अनिल बलूनी चुनावी मैदान में हैं. इनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल से होगा.

हरिद्वार में 2009 में कांग्रेस को मिली थी जीत

हरिद्वार में तात्कालिन प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का मजबूत पैठ इस इलाके में थी. बता दें कि यहां पहला सांसद लोकदल का था. 2009 में कांग्रेस के हरिश रावत ने भी इस सीट पर चुनाव जीतकर इसे दोबारा कांग्रेस के पाले में ला दिया. 2019 में पूर्व शिक्षा मंत्री, पूर्व सीएम रमेश पोखरलिया निशंक ने जीत दर्ज की थी.

इसे भी पढ़ें – BJP के पूर्व विधायक का महिला के साथ Video वायरल, भाजपा नेता ने दी अब ये सफाई…

पौड़ी गढ़वाल ने राज्या को दिए 5 मुख्यमंत्री

पौड़ी गढ़वाल ने प्रदेश के एक दो नहीं बल्कि पांच मुख्यमंत्री दिए हैं. विजय बहुगुणा, तीरथ सिंह रावत, रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत और भुवन चंद्र खंडूरी प्रमुख रूप से शामिल हैं. देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस यानी सीडीएस बिपिन रावत, एनएसए अजीत डोभाल भी इसी इलाके से हैं.

यहां भी भाजपा-कांग्रेस में टक्कर

हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल के अलावा अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधमसिंहनगर, और टिहरी गढ़वाल पर भी भाजपा और कांग्रेस के बीच टक्कर है. इस लोकसभा चुनाव 2024 में अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा के अजय टम्टा और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के बीच कड़ी टक्कर है. टिहरी-गढ़वाल में भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह और कांग्रेस उम्मीदवार जोत सिंह गुनसोला के बीच टक्कर है. नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर भाजपा के अजय भट्ट और कांग्रेस के प्रकाश जोशी के बीच जंग है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक