Lok Sabha Election Result. उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से सपा ने 37 पर जीत दर्ज की है. जबकि, बीजेपी को 33 सीटें मिली हैं. वहीं, कांग्रेस को 6 सीट, रालोद को 2 सीट, आजाद समाज पार्टी और अपना दल (एस) को एक-एक सीट हासिल हुई है. मायावती की पार्टी बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है. यूपी में सबसे बड़ी जीत दर्ज कराने वाले भाजपा प्रत्याशी ही हैं.

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से डॉ. महेश शर्मा सर्वाधिक मतों से चुनाव जीते हैं. वहीं हमीरपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवार अजेंद्र सिंह लोधी सबसे कम मतों के अंतर से चुनाव जीते. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, गौतमबुद्धनगर में भाजपा के डॉ. महेश शर्मा को 8,57,829 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी सपा के डॉ. महेंद्र सिंह नागर को 2,98,357 वोट मिले. भाजपा के डॉ. शर्मा ने 5,59,472 वोट के अंतर से ये चुनाव जीता. वहीं हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र में सपा उम्मीदवार अजेंद्र सिंह लोधी ने सिर्फ़ 2,629 मतों के अंतर से जीत हासिल की. लोधी को 4,90,683 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के मौजूदा सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को 4,88,054 वोट मिले.

इसे भी पढ़ें – Bhadohi Lok Sabha Result : भदोही में BJP का जलवा, विनोद बिंद ने कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी को हराया

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में  बीजेपी ने यूपी में अकेले ही 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि इस बार भाजपा को कुल 33 सीटों पर ही जीत मिली है. जिस समाजवादी पार्टी ने 2019 में बसपा के साथ गठबंधन में पिछला चुनाव लड़ा था और सिर्फ 5 सीटें जीती थीं, उस सपा ने इस बार अकेले 37 सीटें हासिल की हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक