Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का इंतजार अब खत्म हो गया है। मध्यप्रदेश की खंडवा, देवास रतलाम सहित अन्य सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है। देश भर में चुनाव का आयोजन 7 चरणों में हुआ था, जिसमें मध्य प्रदेश में 4 चरणों में चुनाव हुए।

इमरान खान, खंडवा। खंडवा लोकसभा के लिए हरसूद रोड पर स्थित आदर्श कॉलेज में मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। कुछ ही देर में पहला रुझान आने की संभावना है। बतादें कि, खंडवा लोकसभा से बीजेपी से ज्ञानेश्वर पाटिल तो कांग्रेस के नरेंद्र पटेल के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।

MP Lok Sabha Election 2024: परिणाम से पहले बीजेपी में जश्न की तैयारी, प्रदेश कार्यालय में बिछाया रेड कार्पेट

राहुल परमार, देवास। देवास जिले में मतगणना शुरू हो चुकी है। बीएनपी में मंगलवार को सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू की है। बतादें कि, विधानसभा बागली की मतगणना 22 राउंड और देवास, सोनकच्‍छ, खातेगांव की 21-21,तो हाटपीपल्‍या की मतगणना 18 राउंड में होगी। देवास व हाटपीपल्या विधानसभा की मतगणना भू-तल पर एवं सोनकच्छ, खातेगांव, बागली विधानसभा की मतगणना प्रथम तल की जाएगी। इसी बीच मतगणना स्थल पहुंचे एसपी संपत उपाध्याय मतगणना में कहा कि, सुरक्षा को लेकर 400 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात हैं।

MP Lok Sabha Election 2024: जबलपुर में मतगणना शुरू, शहडोल सीट के लिए 4 जिला मुख्यालयों में गिनती, सतना में 109 चक्र में पूरी होगी मतों की गिनती

सुशील खरे, रतलाम। पहले राउंड की रतलाम लोकसभा सीट के लिए मतगणना कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में मतगणना शुरू हो गई है। हालांकि कलेक्टर ने बताया था कि, मतगणना के राउंड का परिणाम आरओ ऑफिस झाबुआ से ही दिया जाएगा। रतलाम लोकसभा सीट के आरओ कलेक्टर झाबुआ है। बतादें कि, इस समय पोस्टल मतदान में भारतीय जनता पार्टी की अनीता चौहान कांग्रेस प्रत्याशी से आगे चल रही हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H