Election Results 2024: दिल्ली की उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार इस समय पीछे चल रहे है. बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी आगे चल रहे है. मनोज तिवारी को अब तक 328070 वोट मिले हैं. वहीं कन्हैया कुमार को 252835 मिले हैं. इस तरह 75235 वोटों से कन्हैया कुमार पूछे हैं.

दिल्ली की सभी सीटों पर बीजेपी आग चल रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का ताजा रुझनों के हिसाब से खाता खुलता नहीं दिख रहा है.

DELHI
Parliament ConstituencyLeading CandidateTotal VotesMargin
North-East Delhi(2)MANOJ TIWARI (BJP)16353488735
East Delhi(3)HARSH MALHOTRA (BJP)9259723326
New Delhi(4)BANSURI SWARAJ (BJP)8949429257
North-West Delhi(5)YOGENDER CHANDOLIYA (BJP)135109112948
West Delhi(6)KAMALJEET SEHRAWAT (BJP)16363475427
South Delhi(7)RAMVIR SINGH BIDHURI (BJP)16740964689
Chandni Chowk(1)PRAVEEN KHANDELWAL9740825634

उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट 2002 में गठित परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. पहले इसका अधिकांश हिस्सा पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में था. इस सीट पर 2009 में पहली बार चुनाव हुआ था और कांग्रेस के जेपी अग्रवाल ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2014 और 2019 में भाजपा के टिकट पर मनोज तिवारी कांग्रेस के इस गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब हो गए.