लखनऊ। सत्ता के लिए 80 दिन तक चले सियासी संग्राम, प्रचार, राजनीतिक आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर खत्म होने से साथ ही फैसले की घड़ी आ गई है। एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ बीजेपी को लाभ होने की संभावना जताए जाने के बाद विपक्षी दलों सपा-कांग्रेस ने मतगणना के लिए कमर कस ली है।

विपक्षी दल के एग्जिट पोल को नकार देने के बाद भाजपा ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा साल 2019 का इतिहास दोहराएगी या फिर सपा-कांग्रेस गठबंधन बाजी मारेगी। वहीं नतीजे कई सियासी सूरमाओं के भाग्य का फैसला करेंगे।

Election Results 2024: वोटों की गिनती के पहले अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- आज के दिन चुनाव आयोग पंच परमेश्वर

मतगणना से साफ होगा कि केंद्र सरकार का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी पारी की शुरुआत करेंगे या नहीं। वहीं अपनी विरासत की सीट रायबरेली से सोनिया गांधी के स्थान पर मैदान में उतरे राहुल गांधी के भविष्य का भी फैसला होगा। कन्नौज से किस्मत आजमा रहे सपा मुखिया अखिलेश यादव और मैनपुरी से चुनाव लड़ रहीं उनकी पत्नी डिंपल यादव की भी सियासी पारी तय होगी।

उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर देश की निगाहें, BJP के कई केंद्रीय मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर, क्या विपक्षी नेता बचा पाएंगे अपनी साख, फैसला आज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H