लखनऊ। UP Lok Sabha Result 2024: आज मतगणना का दिन है। सभी की नजरें अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों पर टिकी है। उत्तर प्रदेश की चर्चित लोकसभा सीट फतेहपुर में 5वें चरण के तहत 20 मई को वोटिंग हुई। जहां 57.05 फीसदी वोट पड़े। इस सीट पर बीजेपी की टिकट से केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति एक बार फिर से मैदान में थीं। उन्हें टक्कर देने के लिए समाजवादी पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को उम्मीदवार बनाया था। वहीं बसपा ने मनीष सचान को मैदान में उतारा था।
2019 के लोकसभा चुनाव में साध्वी निरंजन ज्योति को 5 लाख 66 हजार मिले थे। उन्होंने बसपा के सुखदेव प्रसाद वर्मा को 1 लाख 98 हजार वोटों के अंतर से हराया था। इस लोकसभा सीट पर साल 2014 में भी बीजेपी के टिकट पर साध्वी निरंजन ज्योति त्रिकोणीय मुकाबले के बावजूद 4 लाख 85 हजार 994 वोट पाकर जीत गईं थीं। बता दें कि एक समय में यह देश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती थी। उन दिनों फतेहपुर लोकसभा सीट से पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह चुनाव लड़ते थे। उनके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे भी इसी सीट से 2 बार जीत कर संसद पहुंच चुके हैं।
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर गिनती शुरू, लल्लूराम डॉट कॉम पर देखिए सबसे पहले नतीजे
गौरतलब है कि यूपी के 80 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है। कुल 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में (19 मई से 1 जून तक) मतदान हुआ। इस बार मुकाबला भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के इंडिया गठबंधन के बीच है। बीजेपी यूपी की 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। पांच सीटें अपने सहयोगियों के लिए छोड़ी हैं। इनमें से दो सीटों पर अपना दल (एस) और दो सीटों पर राष्ट्रीय लोकदल और एक सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी लड़ रही है। वहीं बहुजन समाज पार्टी सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।
मतगणना स्थल पर नोकझोंक: कांग्रेस प्रत्याशी की पुलिस से हुई बहस, VIDEO वायरल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक