lok sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव-2024 का परिणाम की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बस कुछ पल का इंतजार और सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की पेटी खुल जाएगी। इसके बाद सुबह 8.30 से 8.45 तक पहला रूझान आने शुरू होंगे। वहीं इस बार सबकी निगाहें पीएम मोदी (PM Modi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर टिकी है। सबके मन में यही है कि अबकी बार किसकी सरकार? मोदी की हैट्रिक होगी या INDIA गठबंधन का इस बार बेरा होगा। केंद्र की सरकार में नरेंद्र मोदी हैट्रिक लगाएंगे या INDIA गठबंधन की एकजुटता अपना दम दिखाएगी, यह तस्वीर आज शाम तक साफ हो जाएगी। अगर एनडीए चुनाव जीतता है तो नरेंद्र मोदी, जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीसरी बार चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बनने वाले देश के दूसरे नेता बन जाएंगे।
बता दें कि चुनाव के बाद विभिन्न न्यूज चैनलों और एजेंसियों की एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आने की संभावना है। बीजेपी इस बार 350 से अधिक सीटें जीत सकती है। फिलहाल . 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों की 543 सीटों पर सुबह 8 बजे से गिनती शुरू होगी।
Monsoon Update: अगले 2 दिनों में इन राज्यों में पहुंचेगा मानसून, जमकर होगी बारिश, छत्तीसगढ़ और एमपी में इस दिन से होगी झमाझम बारिश
चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह 8 बजे से लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा और विधानसभा उपचुनावों की काउंटिंग शुरू होगी। डाक मतपत्रों की गिनती सबसे पहले रिटर्निंग ऑफिसर की टेबल पर शुरू की जाएगी। मतगणना स्थलों पर रुझान और नतीजे भी डिजिटल डिस्प्ले पैनल के जरिए दिखाए जाएंगे। इस बार 96.88 करोड़ वोटर्स में से 64.2 करोड़ (66.3%) ने वोट कर रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले 2 जून को सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे।
जीव गांधी सरकार के 400 सीटें जीतने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं मोदी
बता दें कि पीएम मोदी ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी 370 और एनडीए 400 पार का लक्ष्य रखा था और पार्टी ने ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा दिया था। हालांकि, एग्जिट पोल के अनुमान अगर आज सही साबित हुए तो एक बार फिर से यह साबित हो जाएगा कि नरेंद्र मोदी बतौर नेता देश की जनता की नब्ज और राजनीतिक मिजाज को बेहतर तरीके से समझते हैं। दशकों बाद ऐसा समय आया है, जब पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है। 1984 में कांग्रेस की राजीव गांधी सरकार ने 400 पार किया था। लेकिन उस समय चुनाव में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सहानुभूति की लहर देखी गई थी।
लगातार तीसरी बार पीएम बनने वाले दूसरे नेता बन जाएंगे मोदी
तमाम एग्जिट पोल ने एनडीए गठबंधन को 400 या इससे भी ज्यादा सीटें मिलने का दावा किया है। कुछ एग्जिट पोल में एनडीए को 400 से कम सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. इन एग्जिट पोल के अनुमान आज काउंटिंग में सही साबित हुए तो नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव जीत कर प्रधानमंत्री बनने वाले देश के दूसरे नेता बन जाएंगे। इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहरलाल नेहरू के नाम पर है। एग्जिट पोल ये भी कहता है कि बीजेपी अपने दम पर 340 सीट तक जीत सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक