Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की आठ सीटों में मतदान जारी है. वहीं कई बूथों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. विकास कार्य न होने से ग्रामीण नाराज हैं. इस लिए उन्होंने मतदान का बहिष्कार किया है.

बता दें कि बुलंदशहर के गांव मदनगढ़ के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है. विकास कार्य न होने और मार्गों पर जलभराव को लेकर ग्रामीणों में भारी गुस्सा है. जिसके चलते यहां के मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. मतदाता केंद्रों पर अभी तक किसी भी पार्टी का कोई एजेंट नहीं बनाया गया है. जबकि मतादान शुरू हुए करीब ढाई घंटे से अधिक हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें – Ghaziabad Loksabha Elections 2024: गाजियाबाद में अतुल गर्ग और डॉली शर्मा में कांटे की टक्कर, चौथी बार लहराएगा भगवा या कांग्रेस खोलेगी खाता?

वहीं बुलंदशहर के अलावा, अमरोहा के हसनपुर तहसील क्षेत्र गांव झुंडी माफी के ग्रामीणों ने भी मतदान का बहिष्कार किया है.
कच्चे मार्ग को पक्का न करने को लेकर ग्रामीण काफी नाराज हैं. ग्रामीणों को मनाने के लिए पहुंचे एसडीएम भगत सिंह ने मार्गों को पक्का कराने का आश्वासन दिया. अफसरों के समझाने के बाद करीब एक घटे के बाद ग्रामीण वोटिंग के लिए तैयार हुए हैं.

वहीं बागपत लोकसभा सीट के इब्राहिमपुर गावडी गांव में भी मतदान का बहिष्कार कर दिया है. गांव में विकास कार्य न होने से लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है. बता दें कि इब्राहिमपुर गावडी गांव छपरौली विधानसभा में आता है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक