Lok Sabha Election 2024. लोकसभा के लिए उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी सीटों पर कांग्रेस का अभी भी सस्पेंस बरकरार है. इस बीच कांग्रेस की पूर्व अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद और मशहूर व्यापारी रॉबर्ट वाड्रा ने बड़ा बयान दिया है. एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में वाड्रा ने रायबरेली या अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि जनता चाहती है कि वह चुनाव लड़ें. इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के लोग यह चाहते हैं कि उनका प्रतिनिधित्व गांधी परिवार से ही कोई करे.

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने चुनाव लड़ने को लेकर इच्छा जताई है. वाड्रा ने कहा है कि लोग चाहते हैं कि उन्हें राजनीति में आना चाहिए. वाड्रा ने कहा कि उन्हें देश भर के तमाम इलाकों से चुनाव लड़ने की रिक्वेस्ट आती है. उन्होंने कहा कि वह गांधी नेहरू परिवार के मेंबर हैं, इसलिए राजनीति से दूर रहना मुश्किल है. हालांकि रॉबर्ट बाड्रा ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि प्रियंका गांधी पहले पार्लियामेंट में पहुंचे, उसके बाद ही उनका नंबर आएगा.  

इसे भी पढ़ें – UP में सपा की तरह कांग्रेस भी बदलने लगी प्रत्याशी, इन दो सीटों पर नए उम्मीदवारों का ऐलान, जानिए किनको मिला टिकट

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, “मैं रायबरेली और अमेठी में 1999 से प्रचार कर रहा हूं. लोग जब देखते हैं कि कैसे बीजेपी ईडी से मुझे हमेशा चुनाव के समय निशाना बनाती है तो लोग मांग करते हैं कि मुझे भी जवाब देने के लिए संसद में आना चाहिए. लोगों की मांग होती है कि मैं संसद में आऊं, फिर चाहे वह रायबरेली सीट हो, अमेठी सीट हो, मुरादाबाद सीट हो, तेलंगाना हो या फिर दिल्ली की कोई सीट हो.” 

बता दें कि यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही कांग्रेस गठबंधन कोटे से 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस की सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं, लेकिन अमेठी और रायबरेली सीट पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. दोनों सीटों पर अब तक उम्मीदवार का ऐलान नहीं हुआ है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक