पॉलिटिकल डेस्क। Lok Sabha Election Phase-1 Voting: लोकसभा चुनाव-2024 का आगाज हो गया है। आज पहले चरण के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। तमिलनाडु मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) ने चेन्नई में मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) भी मतदान करने पहुंचे। वोटिंग के बाद उन्होंने कहा,’बहुत उत्साह है। मैं आज आपसे अपील करना चाहता हूं कि ये लोकतंत्र का त्योहार है। अपना वोट जरूर डालें। आपका वोट हमारे लोकतंत्र को, हमारे देश को मजबूत करेगा. मैं आपको बताना चाहता हूं कि राजस्थान 2014 और 2019 का इतिहास दोहराएगा। मुझे विश्वास है। वहीं वोटिंग के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है। कश्मीर से अंडमान और निकोबार मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है।

EVM-VVPAT: Supreme Court ने पूछा- ईवीएम UK-USA में बंद तो भारत में क्यों हो रहा इस्तेमाल, फिर EC ने दिया मजेदार जवाब

चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 16.63 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। इनमें 8.4 करोड़ पुरुष और 8.23 करोड़ महिला वोटर्स हैं। इनमें से 35.67 लाख वोटर्स ऐसे हैं, जो पहली बार वोट डालेंगे। जबकि, 20 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या 3.51 करोड़ है. इनके लिए 1.87 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने तमिलनाडु के चेन्नई में पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया। वोटिंग करने के बाद रजनीकांत ने अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से बीजेपी उम्मीदवार संजीव बालियान और उनकी पत्नी सुनीता बालियान ने कुटबी कुटबा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

इससे पहले RSS चीफ मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने नागपुर में वोट डाला। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत सुबह 7 बजे ही पहुंचकर मतदान किया। बता दें की बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने इस सीट से विकास ठाकरे को मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस नेता पी चिदंबरम (Congress leader P Chidambaram) ने तमिलनाडु की शिवगंगा सीट पर वोट डाला. तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग हो रही है। कांग्रेस ने शिवगंगा से इस बार भी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को उम्मीदवार बनाया है।

हैक हो सकता है EVM! चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दिया ये जवाब, फिर कोर्ट ने कह दी बड़ी बात

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक