Lok Sabha Election 2024. प्रयागराज जिले की फूलपुर लोकसभा सीट को लोग इसलिए जानते हैं, क्योंकि इसी सीट से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू चुने गए थे. इस सीट पर पं. नेहरू को लगातार 1962 तक जीत मिलती रही. अब इस सीट पर भाजपा और सपा का मुकाबला होगा. इस चुनाव में बीजेपी ने मौजूदा सांसद केसरी देवी पटेल का टिकट काटकर फूलपुर विधानसभा सीट से मौजूदा बीजेपी विधायक प्रवीण पटेल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं सपा ने अमरनाथ मौर्य को मैदान पर उतारा है.
बता दें कि प्रवीण पटेल 2022 में तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. पहली बार 2007 में बसपा के टिकट पर झूंसी विधानसभा सीट से उन्होंने चुनाव जीता था. लेकिन 2017 और 2022 में फूलपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. प्रवीण पटेल का कहना है कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की जो विकास योजनाएं हैं वह जनता तक पहुंची है. इन्हीं विकास योजनाओं को लेकर व जनता के बीच जाएंगे.
सपा के अमरनाथ मौर्य देंगे भाजपा को टक्कर
वहीं समाजवादी पार्टी ने फूलपुर लोकसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी का नाम का ऐलान कर दिया है. सपा ने यहां जिला को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रह चुके अमरनाथ मौर्य पर अपना भरोसा जताया है. इसके पूर्व अमरनाथ मौर्य को 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी ने इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से टिकट दिया था, लेकिन पर्चा दाखिल करने के बाद उनका टिकट अचानक काटकर डॉ. ऋचा सिंह को उम्मीदवार बना दिया था.
इसे भी पढ़ें – अमित शाह के आने से पहले आई आंधी, उड़ गया चुनावी सभा का टेंट, मोबाइल पर ऑनलाइन किया संबोधित
2014 में पहली बार भाजपा को मिली जीत
बता दें कि फूलपुर की लोकसभा सीट से देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू चुने गए थे. हालांकि बाद के वर्षों में सपा और बसपा का इस सीट पर कब्जा रहा. लेकिन 2014 में पहली बार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीन लाख से ज्यादा मतों के अंतर से फूलपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कर बीजेपी का कमल खिलाया था.
केसरी देवी पटेल ने खिलाया दूसरी बार कमल
हालांकि उनके डिप्टी सीएम बनने के बाद 2018 में हुए उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना भी करना पड़ा था और इस सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल ने चुनाव जीता था. लेकिन करीब 1 साल बाद ही 2019 में हुए आम लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी की केसरी देवी पटेल ने फिर से जीत दर्ज की.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक