नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के लिए सभी तैयार पूरे दमखम के साथ मैदान में हैं. वोटर्स में भी उत्साह है, खासकर ऐसे मतदाता जो पहली बार ‘लोकतंत्र के महात्यौहार’ में हिस्सा लेने जा रहे हैं, उनमें गजब का रोमांच है. पहले चरण के तहत वोटिंग में महज तीन दिन शेष रह गए हैं, जिसके लिए प्रचार का शोर मंगलवार को थम जाएगा. 11 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा सहित पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के तहत देश के कई अन्य हिस्सों में भी वोटिंग होगी.
BJP के संकल्प पत्र ये हैं 21 बड़े वादे
- संवैधानिक ढांचे के तहत सभी पहलुओं पर विचार करते हुए अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए आवश्यक प्रयास
- गंगोत्री से गंगा सागर तक गंगा नदी का स्वच्छ, निर्बाध प्रवाह सुनिश्चित करना
- समान नागरिक संहिता लाने की दृढ़ प्रतिबद्धता
- तीन तलाक के विरूद्ध मुस्लिम महिलाओं को हम न्याय सुरक्षित करेंगे
- आयुष्मान भारत के 1.5 लाख हेल्थ और वेयरनेस सेंटर खोले जाएंगे
- सभी बसावटों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) का दर्जा
- 50 शहरों में एक मजबूत मेट्रो नेटवर्क
- सड़क नेटवर्क विकसित करने के लिए भारतमाला 2.0 द्वारा राज्यों को सहायता।
- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना
- इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपए का पूँजीगत निवेश
- वर्ष 2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर और वर्ष 2032 तक 10 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा
- 2025 सभी रेल ट्रैक का विधुतीकरण करने का लक्ष्य
- 2022 तक अधिकांश रेल पटरियों का ब्रॉडगेज में परिवर्तन का ऐलान
- 1 लाख कृषि लोन पर 5 साल तक कोई ब्याज नहीं
- देश में घुसपैठ को पूरी तरह रोकेंगे
- नागरिक संशोधन बिल पूरे देश में लागू
- देश के छोटे दुकानदारों को भी पेंशन का प्रावधान
- किसानों को 60 साल बाद पेंशन देने का ऐलान
- हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति केवल हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा विषयों द्वारा निर्देशित होगी
- आतंकवाद और उग्रवाद के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दृढ़ता से जारी रखेंगे
- सुरक्षा बलों को आतंकवादियों का सामना करने के लिए फ्री हैंड नीति जारी रहेगी
राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा: पीएम मोदी
बीजेपी का संकल्प पत्र जारी होने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘राष्ट्रवाद हमारी प्रेरणा है, अन्त्योदय हमारा दर्शन है और सुशासन हमारा मंत्र है. ‘ उन्होंने कहा कि 2022 में जब आजादी के 75 साल पूरे होंगे, उन महापुरुषों के सपनों का भारत बनाने के लिए 75 लक्ष्य तय किए गए हैं, जिन्होंने आजादी की जंग लड़ी थी. उन्होंने कहा कि विकास को मल्टीलेयर बनाने के लिए योजना को संकल्प पत्र में समाहित किया गया है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘हम देश को समृद्ध बनाने के लिए, सामान्य मानवी के सशक्तिकरण को लेकर जन भागीदारी को बढ़ाते हुए, लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देते हुए ‘वन मिशन, वन डायरेक्शन’ को लेकर आगे बढ़ेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि देश के कई प्रदेशों में पानी की समस्या के समाधान को गंभीरता से सोचने की जरूरत है. इसलिए हम एक अलग ‘जल शक्ति मंत्रालय’ बनाएंगे.
संकल्प-पत्र के प्रमुख बिंदु
संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने इसके प्रमुख बिंदुओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति पूरी प्रतिद्धता रहेगी. देश की सुरक्षा के साथ किसी भी सूरत में समझौता नहीं करेगी. आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति रहेगी और इसके खात्मे की दिशा में काम जारी रहेगा. राम मंदिर पर सभी संभावनाओं को तलाश करेंगे, ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में इसका निर्माण हो सके.
2022 तक किसानों की आमदनी दोगुना करने की दिशा में काम होगा. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के छोटे व सीमांत किसानों को पेंशन दी जाएगी. क्रेडिट कार्ड पर एक लाख तक के ऋण पर पांच साल तक ब्याज नहीं लगेगा. राष्ट्रीय व्यापार आयोग बनाया जाएगा. किसानों के साथ-साथ छोटे व्यापारियों को भी पेंशन दी जाएगी. 2022 तक नए भारत का निर्माण होगा, जब इसकी आजादी को 75 वर्ष पूरे होंगे. 5 किलोमीटर के दायरे में सभी लोगों को बैंकिंग सुविधा मुहैया कराने पर जोर होगा.
बीजेपी ने जारी किया घोषणा-पत्र
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने अपना बहुप्रतीक्षित घोषणा-पत्र जारी कर दिया है. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे। कांग्रेस ने 2 अप्रैल को घोषणा-पत्र जारी किया था, जिसके 6 दिन बाद बीजेपी ने अपना घोषणा-पत्र जारी किया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 6 करोड़ लोगों से चर्चा कर इसे तैयार किया गया है.