Lok Sabha Election 2024. उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भाजपा ने अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. भाजपा ने रायबरेली से यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है.

बता दें कि योगी आदित्‍यनाथ मंत्रिमंडल में बतौर राज्‍यमंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) शामिल दिनेश प्रताप सिंह कांग्रेस से 2010 में पहली बार और 2016 में दूसरी बार विधान परिषद सदस्‍य बने थे. 2018 में उन्‍होंने कांग्रेस छोड़ेकर भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्‍हें रायबरेली से सोनिया गांधी के मुकाबले मैदान में उतारा था. दिनेश ने पूरे दमखम से चुनाव लड़ा. उनकी उम्‍मीदवारी की वजह से सोनिया गांधी के वोटों का ग्राफ काफी नीचे आया.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : कैसरगंज से बृजभूषण का पत्ता साफ, BJP ने बेटे करण भूषण को दिया टिकट

2022 में वह भाजपा के टिकट पर रिकॉर्ड मतों से जीतकर तीसरी बार एमएलसी बने हैं. अनजान से गांव गुनावर कमंगलपुर से निकला उनका परिवार रायबरेली में पंचवटी नाम के आवास में रहता है. पिछले करीब एक दशक से यह परिवार रायबरेली की राजनीति के केंद्र में है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक