Lok Sabha Election 2024. यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट पर भाजपा के उम्मीदवार को लेकर बना सस्पेंस खत्म हो गया है. भाजपा ने इस सीट से मौजूदा सांसद बृज भूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके छोटे बेटे करण भूषण को मौका दिया है. इसकी घोषणा कर दी गई है.

करण भूषण शुक्रवार सुबह 11.00 बजे नामांकन दाखिल करेंगे. बता दें कि बृजभूषण खुद भी चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन महिला पहलवानों द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने से उनकी उम्मीदवारी खतरे में पड़ गई. बीते दिनों सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बयान दिया था कि कैसरगंज का नाम हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में महक रहा है. जहां तक टिकट की बात है तो हमारे क्षेत्र में कार्यकर्ता चैतन्य हैं, पार्टी चुप है. बारात सजी है, लेकिन दूल्हा गायब है. लेकिन मेरा दावा है कि यदि भाजपा हाईकमान एक घंटा पहले भी घोषित कर देगी तो बड़ी जीत के साथ दिल्ली पहुंचेंगे.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024 : बसपा ने जारी की एक और सूची, इन 6 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान

बता दें कि कैसरगंज सीट पर नामांकन के लिए अंतिम तारीख 3 मई है. इस सीट में पांचवे चरण में मतदान होगा. पांचवे चरण में यूपी में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक