Lok Sabha Elections 2024. लोकसभा चुनाव की पहली सूची भाजपा ने जारी कर दी है. 195 नामों में यूपी की 51 सीटों के प्रत्याशियों के नाम भी शामिल हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के कई सीटों परद अभी भी पेंच फंस हुआ दिख रहा है. इसमें बदायूं सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी डॉ. संघमित्रा मौर्य का टिकट कटने की अटकलें लगाई जा रही है.

बता दें कि बदायूं की सांसद संघमित्रा अपने कार्यकाल के दौरान पार्टी और सरकार के खिलाफ बोलते दिखाई दे रही थीं. बता दें कि विधानसभा चुनाव से ऐन पहले भाजपा छोड़कर सपा में गए स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी डॉ. संघमित्रा मौर्य बदायूं से सांसद हैं. चुनाव के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार थे. चुनाव में भाजपा के सुरेंद्र कुशवाहा ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी. वहां दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में बवाल भी हुआ था. स्वामी प्रसाद की गाड़ी तोड़ दी गई थी. उस समय संघमित्रा मौर्य वहां लाठी लेकर भीड़ को दौड़ाती नजर आई थीं.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Elections: तीसरी बार टिकट मिलते ही धर्मेंद्र कश्यप ने ढाई सौ कारों के साथ किया रोड शो, कहा- 3 लाख से अधिक वाेटों से BJP को मिलेगी जीत

संघमित्रा के कई वीडियो वायरल हुए थे. इसमें वह भाजपाइयों को गुंडा बताती नजर आई थीं. कई और मौकों पर वह पार्टी लाइन से अलग हटकर विरोध जताती दिखीं. हालांकि, विधानसभा चुनाव में स्वामी व सपा की हार के बाद उनके सुर नरम पड़े और वह पार्टी के कार्यक्रमों में आने लगीं. वह खुद को भाजपा का सच्चा सिपाही बताकर पीएम मोदी की तारीफ कर चुकी हैं पर उनका टिकट होने पर पार्टी में विरोध तय माना जा रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक