राकेश चतर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में बीजेपी ने नया अभियान जारी किया है। अभियान के तहत बीजेपी एक करोड़ स्व-सहायता समूह सदस्यों से साधेगी।

आधी आबादी को साधने के लिए यह नया अभियान है। स्व-सहायता संपर्क अभियान जारी रहेगी। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्लान तैयार किया है। मध्य प्रदेश में संचालित स्व-सहायता समूह के हर सदस्य तक पहुंचाने का प्लान है। जनवरी आखिरी में जिला प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई गई है। हर जिले से 15-15 सदस्यों को बुलाकर भोपाल में ट्रेनिंग दी जाएगी। मास्टर ट्रेनर हर सदस्य के पास पहुंचेंगे। बीजेपी महिला मोर्चा अध्यक्ष माया नरोलिया ने बताया कि एक करोड़ स्व-सहायता समूह सदस्यों से संपर्क करेंगे। आयोजन बीजेपी महिला मोर्चा का है। महिलाओं के बीच महिला मोर्चा लगातार काम कर रहा है।

Read more: आवारा कुत्तों का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट: पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था की याचिका पर मेयर से मांगा जवाब

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H