अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशियों द्वारा प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिले का सिलसिला जारी है। वहीं पार्टियों द्वारा शेष बचे लोकसभा सीटों के लिए अधिकृति प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जा रही है। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी की ओर से बैतूल के अधिकृत प्रत्याशी की मृत्यु के बाद उनके बेटे को नया प्रत्याशी बनाया गया है।

बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज जारी प्रत्याशियों की सूची में दिवंगत प्रत्याशी के बेटे का नाम भी शामिल है। प्रत्याशी अर्जुन भलावी ने नामांकन पत्र भी ले लिया है। अर्जुन भलावी 10 वीं क्लास तक पढ़े है। चुनाव की प्रक्रिया दौरान बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी की मौत हो गई थी। प्रत्याशी की मृत्यु के बाद निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीख स्थगित कर दी थी। इस सीट पर 26 अप्रेल को मतदान होना था। अब निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए 7 मई की तारीख तय की है।

कमलनाथ की चुनावी जनसभा: बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- BJP सिर्फ महंगाई की गारंटी देती है…

BSP

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H