भोपाल। Lok Sabha Elections 2024: मध्यप्रदेश में लोकसभा के छह सीटों के लिए प्रथम चरण में मतदान जारी है। लोग उत्साह के साथ मतदान कर रहे हैं। मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाताओं की लाइन लगी हुई है। सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। इस दौरान कनाडा के नागरिकों ने भी मतदान की प्रक्रिया देखी। कनाडा के लायल और एसी ने जबलपुर के एमएलबी स्कूल के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान की प्रक्रिया देखी। लायल और एसी ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया देखकर वे उत्साहित हैं, भारत का लोकतंत्र सबसे मजबूत लोकतंत्र है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मध्य प्रदेश के एक्स एकाउंट से लायल और एसी का वीडियो शेयर किया गया है।

जबलपुर में मतदान की प्रक्रिया जारी

जबलपुर लोकसभा सीट की बात करें तो यहां आज वोटिंग की प्रक्रिया जारी है। जहां बीजेपी और कांग्रेस समेत 19 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जबलपुर सीट में दोनों प्रमुख दल के दिग्गजों पर सबसे ज्यादा नजर रहेगी। बीजेपी से आशीष दुबे चुनावी मैदान में हैं तो कांग्रेस ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार दिनेश यादव को मैदान में उतारा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H