Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के 6 चरण (25 मई) को गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र के मतदाता भी वोटिंग करेंगे. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मिलेनियम सिटी में कई कदम उठाए गए हैं. इस मुहिम को सफल बनाने के लिए क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को जिला ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. बहुत जल्द क्रिकेटर युजवेंद्र चहल गुरुग्राम जिला के मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने की अपील करेंगे.
स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी हितेश कुमार मीणा ने युजवेंद्र चहल को जिला ब्रांड एंबेसडर मनोनीत किया है. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से जुड़ने पर युजवेंद्र चहल ने भी खुशी जाहिर की है और जिला प्रशासन, गुरुग्राम को आभार भी व्यक्त किया है.
Loksabha Elections 2024: दिल्ली में इस बार पांच हजार लोग घर से मतदान करेंगेhttps://lalluram.com/loksabha-elections-2024-this-time-five-thousand-people-will-vote-from-home-in-delhi/
बड़ी संख्या में गुरुग्राम जिले में युवा मतदाता रहते हैं, जिनमें क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के प्रति अच्छी फैन फॉलोइंग भी है. ऐसे में युजवेंद्र चहल की अपील पर युवा मतदाता 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित होंगे. युजवेंद्र चहल से पहले सिंगर नवीन पूनिया तथा देसी रॉकस्टार एमडी भी जिला के ब्रांड एवं यूथ एंबेसडर बनाए गए हैं.
कैंपस से मल्टीप्लेक्सेस मतदाता जागरूकता अभियान
गुरुग्राम में मतदाताओं को जागरूकता करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने विकास सदन में वोटर्स पार्क का शुभारंभ किया था. उन्होंने गुरुग्राम में वोटर्स पार्क की पहल को सराहनीय प्रयास बताया. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव का वीडियो संदेश भी मल्टीप्लेक्सेस में लगातार प्रसारित हो रहा है. इसके साथ यूनिवर्सिटी और कॉलेज में कैंपस एंबेसडर भी मनोनीत किए गए हैं. स्कूलों में भी शिक्षा विभाग के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. वहीं, सुभाष चंद्र को भी सीनियर सिटीजन के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता के लिए कार्य जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक