शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी चल रही है। चुनाव की तैयारी में पुलिस भी जुट गई है। इसी कड़ी में भोपाल पुलिस ने सोशल मीडिया पर चुनाव से संबंधित भ्रामक आपत्तिजनक, अश्लील, भड़काऊ, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के संबंध में पोस्ट की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की है।

कमिश्नरेट क्षेत्र के अन्तर्गत हेल्पलाइन नंबर +91 7587628272 जारी किया गया है। चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर किसी की छवि खराब करने, अश्लील सामग्री पोस्ट करने या धार्मिक भावना के ठेस पहुंचाने। लोगों को भड़काने जैसी गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है। चुनाव के दौरान भोपाल कमिश्नरेट क्षेत्राधिकार अंतर्गत सोशल मीडिया पर अश्लील, भड़काऊ, धार्मिक भावना के ठेस पहुंचाने वाले और फर्जी पोस्ट से निपटने के लिए नगरीय पुलिस अलर्ट रहेगी। कोई भी व्यक्ति इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से सोशल मीडिया से जुड़ी सूचना दे सकेगा। हेल्पलाइन पर मिलने वाली सूचनाओं पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

MP BREKING: पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 इनामी नक्सली ढेर, कुछ के घायल होने की खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H