कुमार इंदर, जबलपुर। आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान संपन्न हो गए। इस दौरान जहां मतदाताओं में चुनाव को लेकर भारी उत्साह दिखा, तो वहीं जबलपुर में मतदान खत्म होते-होते बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता पोलिंग बूथ में भी भिड़ गए। बताया जा रहा है कि घूरने की बात को लेकर दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया।

BREAKING: पोलिंग बूथ पर भिड़े बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ता, मारपीट कर तोड़ी कुर्सियां, वोटर लिस्ट भी फाड़ी, VIDEO वायरल

मिली जानकारी के अनुसार मामला महात्मा गांधी वार्ड के पांडे चौक का है। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सक्सेना सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वहीं बीजेपी विधायक और कांग्रेस के बड़े लीडर भी मौके पर आ गए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेसियों पर टेबल कुर्सियां पलटाने और वोटर लिस्ट फाड़ने के आरोप लगाए है।  

नदी पार कर वोट डालने पहुंचे ग्रामीण, VIDEO: आदिवासी महिलाओं ने नाच-गाकर मतदान के लिए किया जागरूक   

घटना मतदान खत्म होने के दौरान शाम 6 बजे की बताई जा रही है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता हाथापाई तक में उतर आए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए मामले को किसी तरह शांत कराया। फिलहाल हालात पूरी तरह काबू में है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H