Lok Sabha Election 2024. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के मेरठ से चुनावी प्रचार अभियान की शुरूआत की. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मेरठ वीरों की धरती है, इस धरती पर बाबा औघड़नाथ का आशीर्वाद है. इसने चौधरी चरण सिंह जैसा सपूत दिया. भारत सरकार को भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है. यहीं से 2014 में यहीं से शुरू की थी 2024 में भी यहीं से की है. यह सरकार बनाने या सांसद बनाने का चुनाव नहीं है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह चुनाव विकसित बनाने का है. तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनाएगा. जब भारत दुनिया में 11वीं अर्थव्यवस्थाथा तब बहुत गरीबी थी. जब पांचवीं बना तब करोड़ों गरीबी से बाहर हुए. जब तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा तब गरीबी पूरी तरह दूर हो जाएगी. एक नई ऊर्जा देगा. 4 जून 400 पार. मैंने लाल किले से कहा था, यही समय है सही समय है. आज भारत इंफ्रा में निवेश कर रहा है नए अवसर बन रहे हैं. आज भारत की साख नईं ऊंचाई पार है. दुनिया भरोसे से भारत को देख रही है.

इसे भी पढ़ें – Loksabha Election: उत्तर प्रदेश में पल्लवी पटेल ने ओवैसी के साथ किया गठबंधन, इतने सीटों पर उतारेंगी प्रत्याशी

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार तीसरे कार्यकाल की तैयारी कर रही है. सौ दिनों में बड़े फैसले लेने हैं उसका रोडमैप बन रहा है. अभी तो विकास का ट्रेलर ही देखा है. अभी बहुत आगे ले जाना है. मोदी को आने वाली पीढ़ियों की चिंता है. दस साल का रिपोर्ट कार्ड सामने है. जो असंभव था वह हो रह है राम लला का मंदिर बन रहा है. ब्रज में कान्हा और राधा तो होली खेली ही अवध में राम लला ने भी होली खेली. तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया बल्कि यह हजारों महिलाओं की जिंदगी बचा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्तिवंदन अधिनियम सच्चाई बन चुका है. 370 भी असंभव लगता था. यह हटा और वहां तेज विकास भी हो रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक