Lok Sabha Election 2024. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश आएंगे. पीएम मोदी आजमगढ़, जौनपुर और भदोही में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. आजमगढ़ में पीएम जनसभा स्थल निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के गंधुवई में सुबह 10:50 बजे पहुंचेंगे. वहां जनसभा को संबोधित कर 11.40 बजे जौनपुर रवाना हो जाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी जौनपुर में दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से सड़क मार्ग से टीडी कॉलेज स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे. यहां एक घंटे जनसभा करेंगे. इसके बाद भदोही रवाना हो जाएंगे. भदोही में वह करीब एक घंटे ऊंज में सभा को संबोधित करेंगे.
इसे भी पढ़ें – Mohanlalganj Lok Sabha Election: मोहनलालगंज सीट पर 2014 से BJP का कब्जा, इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला
बता दें कि इन सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिकांश सीटों पर भाजपा का मुकाबला समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन से है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक