Lok Sabha Electon 2024. सपा ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है. भानु की जगह नए कैंडिडेट का ऐलान आज ही होने की संभावना है. भानु प्रताप सिंह के टिकट की घोषणा के बाद से ही सपा के नेताओं ने खुला विरोध किया जिसके चलते पार्टी को अपने फैसले से पीछे हटना पड़ रहा है.

बता दें कि पहले मुरादाबाद में एसटी हसन और रुचि वीरा में टिकट को लेकर काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. दोनों ने सपा से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था. हालांकि बाद में रुचि वीरा पर फाइनल मुहर लग गया है. अब मेरठ सीट पर भी सपा में घमासान मचा हुआ है. विरोध के चलते सपा ने भानु प्रताप का टिकट काट दिया. अब सपा को अपने फैसले से पीछे हटना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज से हो सकता है.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के लिए UP की 8 सीटों में नामांकन आज से, 4 अप्रैल तक कर सकेंगे नॉमिनेशन

बता दें कि मेरठ सीट पर भाजपा ने रामायण में ‘श्रीराम’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट पर भाजपा ने वर्तमान सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है. पिछले चुनाव में राजेंद्र अग्रवाल ने बसपा के प्रत्याशी हाजी मोहम्मद याकूब को हराया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक