नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव में भाजपा का दिल्ली में सघन चुनाव प्रचार अभियान शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में जैतपुर स्थित लव कुश चौक पर आयोजित जनसभा मैं बोल रहे थे. यहां पर उन्होंने जनता से रामवीर सिंह बिधूड़ी को ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीताने की अपील की.
जनसभा में गडकरी ने कहा कि विकास के मामले में दिल्ली को दुनिया के टॉप 5 शहरों में पहुंचाएंगे. आज दिल्ली में भ्रष्टाचार के लिए बदनाम सरकार राज कर रही है. पिछले एक दशक से दिल्ली के विकास कार्यों की उपेक्षा हुई है. इसके विपरीत केंद्र की मोदी सरकार ने दिल्ली के सड़क इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया है. पर्यावरण स्वच्छता के लिए दिल्ली को करीब 1800 इलेक्ट्रिक बसें दी हैं. रैपिड रेल और मेट्रो के विस्तार में योगदान दिया है.
नितिन गडकरी ने कहा कि यह भाजपा सरकार और जनता के वोटों की ताकत है कि आज दिल्ली की चारों तरफ से बेहतर कनेक्टिविटी है. दिल्ली को जयपुर, देहरादून, मुंबई सहित अन्य शहरों से सीधे तौर पर जोड़ने के लिए एक्सप्रेस वे बनाएं जा रहें हैं.
Loksabha Elections 2024: कांग्रेस का संदेश घरों तक पहुंचाएंगी 13 हजार समितिhttps://lalluram.com/loksabha-elections-2024-13-thousand-committees-will-take-congresss-message-to-homes/
दक्षिण दिल्ली के जैतपुर में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी के समर्थन में आयोजित जनसभा में उन्होंने केंद्र सरकार की जनहितकारी योजनाओं का उल्लेख किया. इधर, उत्तर पूर्वी क्षेत्र से प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन में मनोहर लाल ने बुराड़ी में जनसभा में कहा कि भाजपा देश में सृजनात्मक दूरगामी परिणाम देने वाली जनहित की योजनाओं को आधार लेकर वोट मांग रही है.
राष्ट्रवाद के लिए लोग वोट करें न कि टुकड़े-टुकड़े का नारा लगाने वाले लोगों को. चुनाव में फैसला देश के भविष्य का होना है इसलिए मतदान के दिन राष्ट्रवाद की पोशाक भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए मनोज तिवारी बड़े मतों से विजयी बनाएं.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे को अक्टूबर माह तक शुरू कर दिया जाएगा. इससे दिल्ली की जनता को जाम से भी राहत मिलेगी और वह अपनी गाड़ी से मात्र 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि रामवीर सिंह बिधूड़ी की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी गारंटी है कि क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर काम किए जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक