Loksabha Elections 2024: नई दिल्ली . लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस का संदेश घर-घर तक पहुंचाने के लिए 13 हजार से ज्यादा बूथ स्तर समितियां मैदान में उतरी हैं. कांग्रेस प्रदेश कमेटी की विशेष टीम द्वारा किए जा रहे प्रचार की निगरानी की जा रही है.

यूं तो कांग्रेस पार्टी दिल्ली की 3 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. लेकिन, इंडिया गठबंधन के तहत पार्टी सभी सातों सीटों पर सघन प्रचार में जुटी हुई है. इस क्रम में पार्टी ने पूरी दिल्ली भर में मौजूद अपनी 13 हजार 600 बूथ स्तर समितियों को सक्रिय किया है. पार्टी की कोशिश है कि केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा घोषित पांच न्याय और 25 गारंटियों को दिल्ली के हर घर तक पहुंचाया जाए. इसके साथ-साथ कांग्रेस के घोषणापत्र को भी सभी लोगों तक पहुंचाने की योजना है. कांग्रेस का फोकस केन्द्र की भाजपा सरकार की नाकामियों को गिनाने के साथ-साथ लोकसभा के लिए पार्टी द्वारा किए गए वायदों को भी लोगों के बीच रखने का है.

जेल का जवाब वोट से अभियान में जनता से सीधा संवाद करेंगे : गोपाल रायhttps://lalluram.com/will-directly-communicate-with-the-public-in-jails-answer-to-vote-campaign-gopal-rai/

विशेष टीम का गठन

कांग्रेस पार्टी के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज ने बताया कि विशेष टीम का गठन चुनाव में जनसंपर्क बढ़ाने के लिए किया गया है. इस टीम बूथ स्तर समितियों द्वारा किए जा रहे प्रचार-प्रसार की निगरानी कर रही है.